महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए एसबीआई के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

मधेपुरा जिला मुख्यालय में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मधेपुरा के तत्वाधान में 30 दिवसीय सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण का समापन किया गया.

जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने एवं आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण दिया गया.

 इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अररिया आरएटी की प्रशिक्षित शीला कुमारी के द्वारा प्रशिक्षित दिया जाता है. महिलाओं को साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, चूड़ीदार पाजामा आदि की सिलाई और कढ़ाई आदि के बारे में सिखाया गया. कार्यक्रम में बाजार सर्वेक्षण मूल्य निर्धारण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई.

इस कार्यक्रम में मौजूद SBI RM मोहन बरियार, संस्थान निर्देशक लखनलाल रजक तथा  अमरदीप कुमार के द्वारा कुल 29 प्रशिक्षितों को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर आशीष, राहुल कुमार आदि भी मौजूद थे.                       
महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए एसबीआई के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए एसबीआई के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 02, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.