‘आगे बढ़ने की मिलेगी प्रेरणा’: सामान्य ज्ञान एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मधेपुरा द्वारा स्थानीय वेदव्यास महाविद्यालय मधेपुरा में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सामान्य ज्ञान एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


सामान्य ज्ञान एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में पूरे जिले भर से करीब 1000 छात्रा छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर लल्लन प्रसाद, सदस्य डॉ. अनिल यादव कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले भर में छात्र छात्राओं के टेलेंट को समाज के सामने लाने के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा करा रही है. इससे मेघावी छात्रों को समाज के सामने प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.

इस अवसर पर प्रदेश के संगठन मंत्री सुशील कुमार एवं नगर अध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता दिखाने के लिए आगे बढ़ने भविष्य के लिए वरदान है. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी संतोष कुमार राज, राजू कुमार, अभिषेक कुमार, नगर मंत्री शशि कुमार, रोहित कुमार, अभिजीत कुमार, समीक्षा यदुवंशी, सोनी कुमारी, गीता कुमारी, अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
‘आगे बढ़ने की मिलेगी प्रेरणा’: सामान्य ज्ञान एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ‘आगे बढ़ने की मिलेगी प्रेरणा’: सामान्य ज्ञान एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 02, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.