'बचना ए पियकड़': मधेपुरा में शराबियों पर शिकंजा कसेगा 'मोबाइल बैरियर'

मधेपुरा में मद्यनिषेध कॊ ले हुई बैठक के बाद जिलाधिकारी, एस पी और अन्य अधिकारी नवनिर्मित मोबाइल बैरियर का भी मुआयना करने गये ।
 
किसी भी चार चक्का वाहन के पीछे ट्रैलर के समान लग कर इसे गंतव्य तक पहुँचाया जा सकता है । 

जानकारी देते चलें कि इसका एक सिरा ट्रैलर पर ही रहेगा जबकि दूसरा सिरा का पाइप एक दूसरे में घुस कर छोटा होकर ट्रैलर पर ही सिमटा रहेगा । गंतव्य पर इसे खोलकर बड़ा कर बैरिअर बना कर शराब की जाँच शुरू कर दी  जायेगी । दरअसल स्थाई बैरिअर देख शराब के व्यापारी अपना रूट बदल लेते हैं  । लेकिन अब ऐसा नही होगा । कभी यहाँ तो कभी वहाँ बैरिअर लग जयेगी और जाँच शुरू हो जायेगी । इस बैरिअर कॊ खासकर अहले सुबह और देर रात में भी लगाई जायेगी ताकि शराब के विक्रेता और शराबियों कॊ दबोचा जा सके ।
'बचना ए पियकड़': मधेपुरा में शराबियों पर शिकंजा कसेगा 'मोबाइल बैरियर' 'बचना ए पियकड़': मधेपुरा में शराबियों पर शिकंजा कसेगा 'मोबाइल बैरियर' Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 08, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.