मधेपुरा के साहुगढ़ नदी में बढ़े पानी और जलकुम्भी दे रहे खतरे की आहट

मधेपुरा जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर साहुगढ़ नदी भारी बारिश के कारण लबालब है और खतरे की घंटी बजाने लगी है.

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 3 किलो मीटर दूर साहुगढ़ नदी में पानी बढ़ने और पुल के आसपास जलकुम्भी की बड़ी मात्रा जमा हो जाने के कारण यहाँ न सिर्फ पुल पर दवाब बढ़ने की बात कही जा रही है बल्कि जलीय विषैले जीव-जंतुओं से भी आसपास खतरा उत्पन्न हो गया है. यही नहीं, पानी से सटकर बिजली के तार भी गुजरते देखकर आसपास के लोग अक्सर दहशत में आ आते हैं.

 जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार कहते हैं कि पानी बढ़ने और जलकुम्भी के ऊपर पुल के पास आ जाने के कारण यहाँ वे अक्सर गाँव के स्कूली बच्चों को खेलते देखते हैं और कई बार विषैले कीड़े और सांप भी आसपास दिख जाते हैं. ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. प्रशासन को चाहिए कि समय रहते सुरक्षा के लिए कदम उठायें.
(नि. सं.)
मधेपुरा के साहुगढ़ नदी में बढ़े पानी और जलकुम्भी दे रहे खतरे की आहट मधेपुरा के साहुगढ़ नदी में बढ़े पानी और जलकुम्भी दे रहे खतरे की आहट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 06, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.