गेरूवा झंडे के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का मधेपुरा में विशाल प्रदर्शन

फोटो: मुरारी सिंह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले सोमवार कॊ मंडल विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी सात जिलों से आये छात्रों ने मधेपुरा मुख्यालय में प्रदर्शन कर अपने चौवालिस सूत्री मांगो का ज्ञापन कुलपति कॊ सौंपा ।

वेद व्यास कॉलेज परिसर से निकली हजारों छात्रों की टोली पहले शहर में भारत माता की जयकारा और शैक्षणिक सुधार के साथ साथ छात्र संघ चुनाव की माँग सम्बन्धी नारे लगाती सड़क से गुजरी । गेरूवा झंडे से सजी छात्रों की टोली का नेतृत्व परिषद के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रदेश सह संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार, वि.वि. प्रमुख प्रो राम कुमार कर्ण, डॉ ललन कुमार अद्री, विभाग संयोजक रवि गुप्ता, रंजन यादव, मुरारी कुमार मयंक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक यादव, आशिष झा, संतोष राज़, मोनू झा, आशीष सिंह, ईशा असलम आदि कर रहे थे ।

विश्वविद्यालय परिसर पहुँच कर अंदर के मुख्य मार्ग पर छात्रों की टोली बैठ गयी और शुरू हुआ सम्बोधन का सिलसिला । वक्ताओं ने यहाँ राज्य की बरबाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था कॊ आडे हाथों लेते हुए कहा कि जानबूझ कर यहाँ की शिक्षा कॊ बदहाल किया जा रहा है । राज्य में शिक्षा क्षेत्र में निरंतर हो रहे घोटाले, पेपर लीक की घटनायें, कालेजों में वर्ग संचालन नही होना, शिक्षा बजट में कटौती आदि कॊ जारी रखने के लिये ही लोकतंत्र का गला घोंटते हुए छात्र संघ का चुनाव नही कराया जा रहा है। लेकिन परिषद इसे बर्दाश्त नही करेगी और अब हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा ।

इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ विजय कुमार विमल, नगर मंत्री शशि यादव, चंदन चौबे, प्रकाश जायसवाल, अमरदीप झा, मौसम कुमार, मनीष कुमार, नीतीश यादव, रोहित कुमार, अजीत कुमार, सुजीत सान्याल, अमित गुप्ता एवम छात्रा प्रमुख समीक्षा यदुवन्शी आदि ने भी सम्बोधित किया ।

प्रदर्शन के दौरान सहयोग के लिये वहाँ भाजपा नेता डॉ राम नरेश सिंह, डॉ अमोल रॉय, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वदेश कुमार, संतोष झा, बद्री प्रसाद मंडल, विनोद कुमार मंडल, गणेश गुंजन, दीपक यादव आदि भी उपस्थित थे ।
गेरूवा झंडे के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का मधेपुरा में विशाल प्रदर्शन गेरूवा झंडे के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का मधेपुरा में विशाल प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 24, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.