रंगमच के क्षेत्र में कारगर: मधेपुरा सात दिवसीय रंग कार्यशाला का शुभारंभ


मधेपुरा नवाचार रंगमंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय रंग कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।

गिरजा कपिलदेव इंटर स्तरीय महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला का उदघाटन कॉलेज की निदेशिका समाजसेवी संगीता यादव, पार्षद कुमारी कंचन, रूपेश कुमार, कमांडो दस्ता के बिपिन कुमार, माया के अध्यक्ष राहुल यादव, बलवंत यादव, राजू चौधरी, सन्दीप कुमार गुड्डू और मुरारी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संगीता यादव ने कहा कि  इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन समय-समय
पर किया जाना चाहिए ताकि प्रतिभावान बच्चों को अभिनय की बारीकियां सीखने का अवसर मिल सकें। 

पार्षद कुमारी कंचन ने नवाचार रंगमंडल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था रंगमंच के क्षेत्र में सक्रिय है। माया के अध्यक्ष राहुल यादव और कमांडो हेड बिपिन कुमार ने कहा कि प्रतिभागियों में लगन और सीखने की हुक साफ दिखाई दे रही है और उम्मीद है कि आगे चलकर यह कलाकार अपनी अलग पहचान बनाने में जरूर कामयाब होंगे। रूपेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रंगकर्म जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने इस दौरान प्रतिभागियों को नाट्य से सम्बंधित कई जानकारियां दी। संस्था के अमित आनन्द और सुनीत साना ने बताया कि प्रशिक्षण में स्थानीय के अलावे अलग अलग जिलों के भी प्रतिभागी सम्मिलित हुए हैं। प्रशिक्षक मिथुन कुमार गुप्ता ने बताया कि रंग कार्यशाला में प्रथम दिन वार्मअप, नाट्य रस और अनुशासन के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला प्रभारी दिलखुश कुमार ने बताया कि रंग कार्यशाला के दौरान तैयार किए गए नाटक का मंचन भी अंतिम दिन किया जाएगा। उन्होंने रँग कार्यशाला में छोटू इलेक्ट्रॉनिक्स और श्री अशोक इंटरप्राइजेज को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
रंगमच के क्षेत्र में कारगर: मधेपुरा सात दिवसीय रंग कार्यशाला का शुभारंभ रंगमच के क्षेत्र में कारगर: मधेपुरा सात दिवसीय रंग कार्यशाला का शुभारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 21, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.