‘कुरकुरे बेचने के बहाने मोटरसायकिल से लाता था शराब’: गिरोह का उद्भेदन

मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना पुलिस द्वारा शराब बेचने वाले गिरोह का उद्भेदन किया गया है, जिसमें शराब सप्लायर समेत आठ व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

घटना में 19 बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है इस संदर्भ में आलमनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने मधेपुरा टाइम्स को जानकारी दी कि अवैध रूप से शराब कारोबार करने की गुप्त सूचना मिलने पर खुरहान में छापामारी की गई  जिसमें शक्ति कुमार सिंह पिता धनंजय कुमार सिंह के घर में छापामारी के दौरान 19 बोतल रॉयल स्टैग 180 मिली शराब बरामद किया गया. मौके पर से शक्ति कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. शक्ति सिंह से पूछताछ के दौरान शक्ति सिंह ने शराब बेचने वाले गिरोह के अन्य लोगों का नाम बताया है. पूछताछ में शक्ति सिंह ने बताया है कि कर्नल सिंह, पिता सट्टु सिंह,अनमोल सिंह पिता रामेश्वर सिंह, छोटू कुमार साह पिता अशोक साह, आशीष उर्फ छोटू सिंह पिता पम्पल सिंह सभी खुरहान निवासी के साथ-साथ कर्नल सिंह का साला बमबम सिंह सहरसा निवासी, छोटू कुमार साह का बहनोई नयानगर उदाकिशुनगंज एवं  हिटलर कुमार सिंह ईटहरी निवासी सभी मिलजुल कर शराब बेचने में संलिप्त है. शक्ति सिंह ने बताया है कि कर्नल सिंह खुरहान निवासी का साला सहरसा निवासी एवं छोटू कुमार साह का बहनोई नयानगर उदाकिशुनगंज निवासी स्कार्पियो से शराब लाकर देता है. वहीं इटहरी निवासी हिटलर कुमार सिंह कुरकुरे बेचने के बहाने मोटरसाईकिल से शराब लाता है. इनके पास एक जून को हिटलर कुमार सिंह दो कार्टन विदेशी शराब बेचने दिया था. बाकी बचे 19 बोतल शराब पुलिस बरामद कर लिया

इस बाबत आलमनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इन आठों व्यक्ति के खिलाफ  धारा 30 ए बिहार मद्य निषेद्य एवं उत्पाद अधिनियिम 2016 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है एवं बाकी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी किया जा रहा है

वहीं रतवारा ओपी क्षेत्र के लुटना टोला से शराब सप्लायर सहित एक कारोबारी के पास से एक लीटर के 10 पैकेट देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा. इस संदर्भ में ओपी अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गंगापुर पंचायत के लुटना टोला निवासी विलाश पटेल के घर पर छापामारी किया गया तो फुलौत निवासी झमन शर्मा के पास से पांच लीटर देशी महुआ शराब मोटर साईकिल के डिक्की से बरामद किया तथा बिलाश पटेल के दरवाजे से पांच लिटर शराब बरामद किया गया. इस मामले में दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
‘कुरकुरे बेचने के बहाने मोटरसायकिल से लाता था शराब’: गिरोह का उद्भेदन ‘कुरकुरे बेचने के बहाने मोटरसायकिल से लाता था शराब’: गिरोह का उद्भेदन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 03, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.