मधेपुरा के ऋतिक राज का चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम में, नवम्बर में खेलेंगे कनाडा में

काठमांडू में 15-18 जून को संपन्न इंटर नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित बास्केट बॉल प्रतियोगिता में 17 वर्ष से कम उम्र वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे रितिक राज की टीम ने पहला स्थान पाया।

इसी आधार पर नवंबर में कनाडा में होने वाली प्रतियोगिता के लिए रितिक का चयन भारतीय टीम के लिए कर लिया गया है।
काठमांडू से लौटने के बाद रितिक ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि बंगलौर स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उसे प्लस टू में निःशुल्क शिक्षा और प्रशिक्षन के लिए भी चयन कर लिया है। अभी वह दसवीं का छात्र है।

ज्ञातव्य है कि रितिक राज यहां पायोनियर सीड कंपनी में कार्यरत परितोष कुमार और नीति कुमारी का पुत्र है। वह अभी आंध्र प्रदेश के पेददापुरम में प्रकाश सिनर्जी स्कूल का छात्र है।

यहां बास्केटबॉल की राष्ट्रीय टीम में रितिक का चयन होने के कारण सब उसे शाबाशी दे रहे है।
मधेपुरा के ऋतिक राज का चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम में, नवम्बर में खेलेंगे कनाडा में मधेपुरा के ऋतिक राज का चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम में, नवम्बर में खेलेंगे कनाडा में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 22, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.