सामूहिक अवकाश पर रहे ग्रामीण आवास कर्मचारी संघ का प्रदर्शन

मधेपुरा जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी कर्मचारियों की एक जिला स्तरीय बैठक बुधवार को जिला मुख्यालय के कला भवन में आयोजित की गई.

बैठक में सामूहिक अवकाश के तीसरे दिन तक जिला प्रशासन की तरफ से भुगतान का कोई आदेश नहीं दिए जाने पर बैठक में खेद प्रकट किया गया एवं सभी कर्मियों को इसी तरह एकजुटता प्रदर्शित करते हुई जबतक लंबित मानदेय का भुगतान एवं आईपीपी-2 सर्वेक्षण अवधि का कटे मानदेय भुगतान नहीं होगा तबतक अवकाश जारी रहेगा. यही नहीं आगे चरणबद्ध आन्दोलन भी किया जाएगा.

बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने की एवं मौके पर संघ के जिला प्रवक्ता डॉ. ब्रजेश सिंह, शंभू शरण, नन्द किशोर, अजय, संतोष, चन्दन, आशीष, रत्नेश, प्रवीण कुमार, मिथिलेश कुमार, विनय कुमार समेत सभी प्रखंडों के सहायक, कार्यपालक सहायक, लेखापाल आदि सम्मिलित थे.
(नि. सं.)
सामूहिक अवकाश पर रहे ग्रामीण आवास कर्मचारी संघ का प्रदर्शन सामूहिक अवकाश पर रहे ग्रामीण आवास कर्मचारी संघ का प्रदर्शन  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 22, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.