प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के प्रथम वार्षिकोत्सव पर गर्भवती जांच शिविर

मधेपुरा जिले के पीएचसी बिहारीगंज में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के प्रथम वार्षिकोत्सव  पर गर्भवती  महिलाओं का जांच शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में सभी प्रकार लैब टेस्ट एवं विभिन्न जांच यथा ब्लड प्रेशर, वजन, बीपी, लंबाई, पेट की गोलाई, टीकाकरण आदि जांच के अलावे गर्भवती महिलाओं को एक एक महीने का दवा भी मुफ्त में प्रदान किया गया। समाचार प्रेषण तक दौ सौ के आसपास महिलाओं की जांच की गयी.
 
उक्त शिविर में पीएचसी प्रभारी डा.समीर दास, डा. पी.पी राजन, डा.नारायण के अलावे बीएचम संतोष कुमार व एएनएम आदि कार्यरत थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के प्रथम वार्षिकोत्सव पर गर्भवती जांच शिविर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के प्रथम वार्षिकोत्सव  पर गर्भवती जांच शिविर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 09, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.