जय श्री राम के जयकारे के साथ हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को निकली कलश यात्रा

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के देवी दास टोला स्थित काली स्थान के परिसर में मुख्यालय पंचायत के श्री श्री 108 हनुमान मंदिर मे हनुमान जी की प्रतिमा स्थापन को लेकर आज सैंकड़ों युवतियों और महिलाओं ने सर पर कलश लेकर कलश यात्रा निकाला।

वर्तमान मुखिया पवन कुमार केडिया के सौजन्य से निकाली कलश यात्रा की शुरुआत काली स्थान स्थित हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई. डीजे की धुन और जय श्री राम, जय हनुमान के नारे से गुंजायमान पुरैनी बाजार भक्तिमय माहौल मे सराबोर हो उठा। भक्तिमय माहौल मे कलश यात्रा अतिशोभनीय लग रही थी। इस दौरान कलश यात्रा   विभिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए पुरंधरनाथ मंदिर परिसर पहुंचे, जहां मंत्रोच्चारण के साथ सभी कलशधारियों ने जल भरकर भागवान शिव के भी दर्शन किये। फिर पुरंधरनाथ मंदिर से चलकर पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर कलश यात्रा समाप्त हुई ।

इस कलश यात्रा मे मुख्यालय के सभी व्यवसायी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। इस मौके पर आनंद जैन, अर्जुन अग्रवाल, विष्णु केडिया, विलाश शर्मा, संजय सहनी,  विवेक यादव, कैलाश सहनी, गौरव अग्रवाल, मनोज केडिया, हरेकृष्ण ठाकुर, शिवलाल मेहता सहित कई अन्य शामिल थे।
जय श्री राम के जयकारे के साथ हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को निकली कलश यात्रा जय श्री राम के जयकारे के साथ हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को निकली कलश यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 03, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.