मधेपुरा: जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के 50 सदस्यीय जिला कमिटी का गठन

संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए  मधेपुरा जिला जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने 50 सदस्यीय जिला कमिटी का गठन कर उसकी विधिवत घोषणा की । साथ ही श्री यादव ने  जिले के सभी 13 प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष के नामो की घोषणा की ।

उन्होंने बताया कि प्रखंड मधेपुरा से मानिकपुर के मुखिया कामेश्वर यादव, सिहेंश्वर से भवानीपुर के मुखिया प्रमोद मिश्र उर्फ मोहन मिश्र, मुरलीगंज में दीनापटटी के मुखिया लखन साह, शंकरपुर से पंसस मनोरमा देवी, पुरैनी से पंसस सुनैना देवी, घैलाढ से पुर्व मुखिया विकास मंडल, गमहरिया से पुर्व मुखिया कुलदीप यादव, कुमारखंड से पुर्व मुखिया मुकेश कुमार, ग्वालपाड़ा से पुर्व मुखिया रामविलास महतो, उदाकिशुनगंज से मो. सिकंदर अंसारी, चौसा से पुर्व मुखिया रामदेव मेहता, आलमनगर से पुर्व मुखिया अशोक कुमार, बिहारीगंज से शैलेन्द्र  कुमार यादव को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है ।

वहीं  श्री यादव ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संवाददाताओ को बताया कि जिला कमिटी में 50 सदस्यों को शामिल किया गया है, जिनमें 4  उपाध्यक्ष चंदन कुमार, जिवछ मंडल, प्रो. गुलहसन, अमीत कुमार बनाये गए हैं जबकि इस जम्बो कमिटी में 5 महासचिव, उमेश कुमार यादव,  रजनीश कुमार बबलू, देव कृष्ण यादव, भुपेंद्र मंडल और प्रवीण कुमार मुन्ना तथा 5 सचिव निर्मला देवी, सुरेश प्रसाद यादव, ललकुन यादव, जय नारायण यादव, अंजनी देवी और कोषाध्यक्ष डा. अभिलाषा तथा मनोज कुमार यादव को  प्रवक्ता बनाया गया । 34 सदस्य को कार्यकारणी में शामिल किया गया है ।

मौके पर सिंहेश्वर के जदयू विधायक डा. रमेश ऋषिदेव, जदयू जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव, सेवा दल के जिलाध्यक्ष दीपक यादव, महिला सेल के जिलाध्यक्ष मीना कुमारी, राजद जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव,  जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेन्द्र मंडल, निलानंद कुमार, भुवनेश्वरी यादव, मुखिया भवानीपुर प्रमोद मिश्र, छेदी यादव, प्रवक्ता मनोज यादव, राजेंद्र यादव, राजेश कुमार, सुबोध ठाकुर, शंभू मंडल, राजद के गोपाल यादव मौजूद थे ।
मधेपुरा: जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के 50 सदस्यीय जिला कमिटी का गठन मधेपुरा: जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के 50 सदस्यीय जिला कमिटी का गठन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 08, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.