अच्छी ख़बर: मधेपुरा जिला का हुआ पूर्ण विद्युतीकरण

मधेपुरा जिला के शेष बचे 238 ग्रामों के कुल 829 टोलों का विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लेने के बाद आज जिलाधिकारी मु सौहैल ने जिले को पूर्ण विद्युत कृत घोषित कर दिया ।

पत्रकारों को मंगलवार को यह जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि अगस्त 2015 मॆं मेरे पदस्थापित होने के बाद जिले मॆं दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति 12वी योजना के तहत गाँवों के विद्युतीकरण क काम रॉस्टर के अनुसार शुरू हुआ था । इसके बाद मैने विशेष प्रयास कर माननीय सांसद, विधायक, मुखिया, प्रमुख, उप प्रमुख आदि को पत्र भेजकर शेष छूटे हुए टोलों की भी जानकारी ली और पाँच छूटे हुए गाँव को भी इस योजना मे शामिल कराया । इस कार्य मॆं 74800 पोल, 727.58 किमी 11 के वी तार,1559 ट्रान्सफर्मर, 1758.88 कि मी एल टी लाइन का उपयोग कर 65597 बी पी एल परिवारों को विद्युत सम्बन्ध दिया जा चुका है ।

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार, सहायक अभियंता शिव शंकर कुमार एवं निर्माण एजेन्सी टेक्नॉफेब के प्रतिनिधि माधवेँद्र त्रिपाठी की उपस्थिति मॆं जिलाधिकारी ने बताया कि अब जिले मॆं विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 84150 से बढ़कर 221884 हो चुकी है । बी पी एल के वंचित 94305 परिवारों मॆं से 65597 को विद्युत सम्बन्ध देने के बाद अब शेष बचे परिवारों को उनके घर जाकर ऑन द  स्पॉट विद्युत सम्बन्ध देने का काम शुरू किया जा रहा है । जिले के विद्युत से वंचित 90 हजार ए पी एल परिवारों को भी विद्युत सम्बन्ध, और वह भी बिल्कुल मुफ्त देने का काम गम्हरिया से शुरू किया जा चुका है. जिसे दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा ।

उन्होने यह भी बताया कि जिले मॆं अगर कहीँ विद्युत नही पहुँची हो तो मुझे या विद्युत कार्यपालक अभियंता को इसकी सूचना कोई भी दे सकता है. वहाँ फौरन काम कराया जायेगा । अगर कहीँ पोल की कमी बताकर विद्युतीकरण किया गया है तो इसकी भी सूचना दें, वहाँ बी आर जी एफ़ मद से पोल उपलब्ध कराया जायेगा ।
अच्छी ख़बर: मधेपुरा जिला का हुआ पूर्ण विद्युतीकरण अच्छी ख़बर: मधेपुरा जिला का हुआ पूर्ण विद्युतीकरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 27, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.