मधेपुरा: बंध्याकरण मेगा शिविर में कई महिलाओं का सफल ऑपरेशन

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति मधेपुरा के सौजन्य से मेरी स्टॉप इंडिया के द्वारा बंध्याकरण मेगा शिविर का डॉ. भी पी आर्या  के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।

इस दौरान डॉ भी पी आर्या ने बताया कि NGO के माध्यम से जिले के हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेगा शिविर लगाकर हर परिवार को बेहतर बनाने के लिए बच्चे स्वेच्छा से, अनचाहे नहीं के लिए नसबंदी महिला नसबंदी एवं कॉपर टी लगाया जाएगा. जो महिला नसबंदी कराएगी, उन्हें मेगा शिविर के माध्यम से ₹ 2000 एवं पुरुष नसबंदी को ₹ 3000 एवं क्षतिपूर्ति अलग से दिया जाएगा.

वहीँ सर्जन डॉ दशरथ झा ने बताया कि 9 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया  । मौके पर घैलाढ़ प्रभारी डॉ ललन कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ इंदु कुमारी, मैनेजर धनंजय कुमार, केयर इंडिया से सोनी गांधी, कैंप ऑर्गेनाइजेर अमोल रंजन दास, ओ टी ए रविंद्र कुमार प्रयोगशाला प्रावैधिकी ओम प्रकाश कुमार, ए एन एम खुशबू कुमारी, काउंसेलर मीरा कुमारी आदि उपस्थित थे.
मधेपुरा: बंध्याकरण मेगा शिविर में कई महिलाओं का सफल ऑपरेशन मधेपुरा: बंध्याकरण मेगा शिविर में कई महिलाओं का सफल ऑपरेशन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 28, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.