मधेपुरा: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 4 घायल

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी टोला वार्ड नंबर 6 भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें करीब चार लोग घायल हो गए हैं.

मारपीट में नागो देवी (40 वर्ष), विभास कुमार (18 वर्ष), आशीष कुमार (10 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गये और दूसरे पक्ष के चंडिका देवी भी घायल हो गए, वहीं घायल नागो देवी ने बताया कि हम अपने हिस्से की जमीन में घर बना रहे थे उसी दरम्यान चंडिका देवी के पक्षधर शंभू शर्मा, रामचंद्र शर्मा, रिंकी देवी, रीना देवी, विभा देवी आदि हम लोगों को घर बनाने से रोकने लगे. रोकने पर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज तथा  मारपीट होने लगी, जिसमे दूसरे पक्षों के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट शुरु कर दिया जिसमें नागो देवी तथा अन्य अचेत होकर गिर पड़े. ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ पहुंचाया गया जहां मौजूद डॉक्टर इंदु कुमारी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.

डॉक्टरों ने बताया कि बाकी सभी घायल खतरे से बाहर हैं, वहीं घायल चंद्रिका देवी की बिगड़ती हालत को देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया. उधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा आवेदन मिल चुका है. FIR दर्ज कर ली गई है और सही जांच कर दोषियों के उपर कार्रवाई की जाएगी.
मधेपुरा: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 4 घायल मधेपुरा: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 4 घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 01, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.