BNMU: बी एड संयुक्त प्रवेश जांच परीक्षा आयोजन समिति पुनर्गठित

भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सभी अंगीभूत और निजी कॉलेजों में संचालित दो वर्षीय बी एड पाठ्यक्रम सत्र 2017-19 में नामांकन हेतु आयोजित होनेवाली संयुक्त प्रवेश जांच परीक्षा के आयोजन एवम् संचालन के लिए गठित समिति को सोमवार को पुनर्गठित करने की अधिसूचना जारी की गई है।

पुनर्गठन में निजी कालेजों के प्राचार्यों को हटाया भी गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार प्रतिकुलपति डॉ फारूक अली की अध्यक्षता में पुनर्गठित समिति में संयोजक कुलसचिव डॉ कुमारेश प्र सिंह हैं। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष छात्र
कल्याण डॉ अनिल के मिश्रा, प्रभारी प्रोन्नति एवम् नियुक्ति कोषांग डॉ अरुण कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार, प्रधानाचार्य टी पी कालेज डॉ ए च एल एस जौहरी, पूर्णियां कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजीव कुमार, एम एल टी कालेज के प्रधानाचार्य डॉ के पी यादव को सदस्य मनोनीत किया गया है। इस समिति में  आमंत्रित सदस्य के रूप में भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार एवं प्रधानाचार्य एम सी ई एम हाजीपुर ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी को भी रखा गया है।
        ज्ञातव्य है कि बी एड के इस सत्र में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आवेदन पत्र देने की अंतिम तारीख 15 जून है जबकि प्रवेश जांच परीक्षा की तिथि 2 जुलाई तय की गई है।
BNMU: बी एड संयुक्त प्रवेश जांच परीक्षा आयोजन समिति पुनर्गठित BNMU: बी एड संयुक्त प्रवेश जांच परीक्षा आयोजन समिति पुनर्गठित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 12, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.