मधेपुरा: शराब की होम डिलीवरी कारोबार में संलिप्त बड़े रैकेट का उद्भेदन, 4 गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज व कुमारखंड तथा पूर्णियां जिले के जानकीनगर थाना के सहयोग से शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की गई.

साथ ही मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा शराब के बहुत बड़े होम डिलीवरी वाले रैकेट का भी उद्भेदन किया गया.

इस सम्बन्ध में आज शुक्रवार को अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा  प्रेस वार्ता कर भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने की जानकारी दी गई. बताया गया कि गुरुवार को मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार एनएच 31 पर मुरलीगंज मधेपुरा जिला सीमा के पास शाम 5:00 बजे वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर (नंबर बी आर 43 डी 0661) पर सवार दो व्यक्ति गाड़ी नहीं रोक कर गाड़ी लेकर भागने लगे. पुलिस बल एवं टाइगर जवानों की तत्परता से दोनों  को खदेड़ कर पकड़ा गया। वाहन तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल की डिक्की से दो रॉयल स्टैग 750 एम एल अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद हुई.

पूछताछ के लिए दोनों को मुरलीगंज थाना लाया गया, जहां एक ने अपना नाम विजय मंडल पिता स्वर्गीय बमभोली मंडल घर जयरामपुर वार्ड नंबर 10 थाना मुरलीगंज बताया वहीँ दूसरा अमरेश कुमार पिता भूपेंद्र यादव साकिन भंगहा चांदपुर थाना जानकीनगर का रहने वाला था । कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने स्वीकार किया कि हम यह शराब भजेंद्र यादव पिता सुदिष्ट यादव साकिन भंगहा टपरा टोला से तीन हजार देकर प्राप्त किए हैं । उसने मुरलीगंज थानाध्यक्ष को जानकारी दिया कि भजेंद्र यादव मुरलीगंज बाजार के अलावा अन्य जगहों पर शराब की होम डिलीवरी देता है तथा होम डिलीवरी में बराबर हिस्सों में मुझे भी मुनाफा देता हैI अमरेश ने यह भी जानकारी दी कि भजेंद्र यादव बिहारीगंज बाजार में भी शराब की होम डिलीवरी क्या करता है । मुरलीगंज थाना द्वारा इस शराब के अवैध कारोबार में सम्मिलित रैकेट के उद्भेदन में तत्परता दिखाते हुए जानकीनगर थानाध्यक्ष के सहयोग से भजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद  कड़ी पूछताछ के उपरांत  भजेंद्र ने बताया कि वह शराब कुमारखंड थाना अंतर्गत जोराबरगंज वार्ड नंबर 10 निवासी अरूण चौधरी पिता राजेंद्र चौधरी के पास से प्राप्त करता है. मुरलीगंज थाना अध्यक्ष द्वारा इस आशय की सूचना आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा को दी गई. मधेपुरा आरक्षी अधीक्षक  द्वारा एक संयुक्त टीम गठित कर जिसमें मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जानकीनगर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार को भी साथ लिया और संयुक्त रुप से कुमारखंड के केवटगामा चौक पर स्थित अरूण चौधरी पिता राजेंद्र चौधरी के किराना दुकान पर रात रात के 8:30 बजे छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की. मुरलीगंज थाना अध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा को दी गई। आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश पर कुमारखंड थानाध्यक्ष द्वारा शराब जप्त कर अरूण चौधरी के पुत्र सिन्टु कुमार को गिरफ्तार किया गया. हालांकि इस दौरान अरूण चौधरी दुकान छोड़कर भागने में सफल रहे.

पूरे घटनाक्रम में 8 पीएम की 180 एम एल 133 बोतल, 8 पीएम की 375 एमएल तीन बोतल, रॉयल स्टैग 750 एम एल दो बोतल भी अलग से बरामद किये गए.

इसके बाद कुमारखंड थाना कांड संख्यां 129/17 दर्ज कर अरूण चौधरी पिता राजेंद्र चौधरी तथा सिंटू कुमार पिता अरूण चौधरी पर उत्पाद एवं मध निषेध अधिनियम की धारा 30a के तहत मामला दर्ज कर पिंटू कुमार को तथा मुरलीगंज थाना कांड संख्या 168 /17 दर्ज कर तीन अभियुक्त विजय मंडल, अमरेश कुमार तथा भजेंद्र यादव के खिलाफ उत्पाद अधिनियम एवं मद्य निषेध अधिनियम की धारा 30a के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया.
मधेपुरा: शराब की होम डिलीवरी कारोबार में संलिप्त बड़े रैकेट का उद्भेदन, 4 गिरफ्तार मधेपुरा: शराब की होम डिलीवरी कारोबार में संलिप्त बड़े रैकेट का उद्भेदन, 4 गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 02, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.