मधेपुरा में 2043 बोतल अंग्रेजी शराब विनष्ट, थाने और उत्पाद विभाग में भी बहायी जाएगी शराब

मधेपुरा जिले में गत वर्ष शराब बंदी के बाद जिन लाइसेंसी दुकानदारों ने शेष बची शराब को उत्पाद विभाग को लौटा दिया था, उसे उत्पाद विभाग ने डीपो स्थित गोदाम के सामने विनष्ट कर दिया है।

 यहां कुल  257 पेटी में 2043 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल फोड़ कर शराब बहायी गई। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अब शराब बंदी के बाद विभिन्न मामलों में बरामद शराब को भी विनष्ट करने के आदेश जिलाधिकारी महोदय द्वारा जारी किया गया है। इसके लिए प्रक्रिया भी तय की जा चुकी है।

पुलिस द्वारा बरामद शराब को संबंधित थाना में उत्पाद अधीक्षक,संबंधित एस डी ओ और थाना प्रभारी के समक्ष तथा उत्पाद विभाग द्वारा बरामद शराब को उत्पाद अधीक्षक, डी एस पी और सदर एस डी ओ के समक्ष विनष्ट कर इसकी वीडियोग्राफी कर सीडी (कॉम्पेक्ट डिस्क) को सील कर संबंधित न्यायालय में जमा कराना है ।अब तिथि निर्धारित कर विनष्टीकरण किया जाना है। इस अवसर पर उत्पाद निरीक्षक राज किशोर प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
मधेपुरा में 2043 बोतल अंग्रेजी शराब विनष्ट, थाने और उत्पाद विभाग में भी बहायी जाएगी शराब मधेपुरा में 2043 बोतल अंग्रेजी शराब विनष्ट, थाने और उत्पाद विभाग में भी बहायी जाएगी शराब Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 13, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.