जिला स्थापना दिवस पर कई खेलों का आयोजन, कल होगा विकास दौड़

मधेपुरा जिले के 37 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वाधान में एक दिन पूर्व आज बी एन मंडल स्टेडियम में वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार तथा मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरूण कुमार के देखरेख व संचालन में प्रतियोगिता में खेले गए परिणाम इस प्रकार रहे. बॉलीवाल बालक वर्ग फाइनल में जीतापुर की टीम विजेता रही वही दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल उप विजेता रही. बालिका वर्ग में दुर्गा सर्वोदय विद्यालय मनहरा सुखासन विजेता रहा जबकि मध्य विद्यालय सिमराहा सुखासन उप विजेता रहा. सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी के बालक वर्ग के प्रथम मैच में आवाज मधेपुरा ने 30 अंक प्राप्त कर अगले मैच में प्रवेश किया. जवकि जीतपुर ने 16 अंक प्राप्त कर किया और इस तरह मैच से बाहर हो गया. दूसरे मैच में मलिया की टीम ने 11 अंक प्राप्त कर अगले मैच में प्रवेश किया जबकि आवाज ने 8 अंक प्राप्त किया और मैच से बाहर हो गए.

 कल स्थापना दिवस दिनांक 9 मई के अवसर पर सुबह विश्वविद्यालय मुख्य गेट से कॉलेज चौक, पूर्णिया गोला, कर्पूरी चौक, बाय पास होते हुए स्टेडियम तक विकास दौड़ का आयोजन किया गया है.  9:30 बजे से स्टेडियम में कबड्डी बालक-बालिका का फाइनल खेला जाएगा तथा अन्य खेलों का भी आयोजन होगा.
निर्णायक में जिला बॉलीबॉल संघ सचिव अनिल राज, दिलीप कुमार मनीष कुमार, मनोज कुमार अभिमन्यु कुमार, बालमुकुंद यादव, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, दुर्गानंद प्रसाद आदि शामिल थे.
(नि. सं.)
जिला स्थापना दिवस पर कई खेलों का आयोजन, कल होगा विकास दौड़ जिला स्थापना दिवस पर कई खेलों का आयोजन, कल होगा विकास दौड़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 08, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.