शराब को लेकर हाई लेवल बैठक के बाद पुलिस प्रशासन और हुई सख्त, सघन चेकिंग

बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बाद भी लगातार कहीं न कहीं पियक्कड़ तो कहीं शराब के करोबरी पुलिस के हाथ लग ही जाते है।

मधेपुरा जिला के जिला पदाधिकारी मोहम्मद सोहैल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की शराब को लेकर हाई लेवल बैठक के बाद पुलिस प्रशासन और हुई सख्त.  जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद आज चौसा थाना के ए एस आई अलोक कुमार अमल के नेतृत्व में भागलपुर सीमावर्ती भटगामा में सघन वाहन चेकिंग की गई. इस दौरान कई मोटरसायकिल का चालान भी काटा गया। लेकिन किसी पियक्कड़ या शराब कारोबारी के पकड़ाने की सूचना नहीं मिली है।
 
थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने फ़ोन पर जानकारी देते हुए मधेपुरा टाइम्स को बताया कि सीमावर्ती इलाके में लगातार छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग जारी रहेगी, जिससे शराब के कारोबारी पर शिकंजा कसा जा सके।
शराब को लेकर हाई लेवल बैठक के बाद पुलिस प्रशासन और हुई सख्त, सघन चेकिंग शराब को लेकर हाई लेवल बैठक के बाद पुलिस प्रशासन और हुई सख्त, सघन चेकिंग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 11, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.