बैंकों और एटीएम में कैश की किल्लत की मार से आमलोग बेहाल

नोटबंदी एवं मार्च क्लोजिंग की मार से लोग अभी ठीक से उबर भी नहीं पाए थे कि  लगातार एक सप्ताह से बैंक एटीएम में कैश की किल्लत ने आम लोगों को बड़ी समस्या में डाल दिया है.

कई लोगों के घर शादियाँ, बच्चे की पढाई, गंभीर बीमारी आदि कई महत्वपूर्ण काम अभी उनके माथे पर हैं, लेकिन कैश कि कमी ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है। मधेपुरा जिले के शंकरपुर में प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में चार बैंक शाखा हैं और विभिन्न बैंक के करीब एक दर्जन शाखा भी संचालित हैं। परन्तु राशि के अभाव मे बैंक ढाक के तीन पात साबित हो रहे हैं। इधर कई खाताधारी ने कहा कि रुपया निकासी के लिए सुबह से लाइन मे खडा रहता हूं। तीन बजे बोला जाता हैं कि आज रुपया नहीं आएगा। थक-हार कर शाम मे खाली हाथ घर लौट जाता हूँ।

इस बावत शंकरपुर एस बी आई के शाखा प्रबंधक नितिन कुमार ने बताया कि उपर से ही कैश नही आ रहा है, जिसके कारण खाताधारी को परेशानी होती है।
बैंकों और एटीएम में कैश की किल्लत की मार से आमलोग बेहाल बैंकों और एटीएम में कैश की किल्लत की मार से आमलोग बेहाल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 17, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.