कड़े मुकाबले में गरीब नवाज हॉस्पिटल ने जीता केपीएल फाइनल का खिताब

आठ दिवसीय कोसी प्रीमीयर लीग (केपीएल) फाईनल में काफी जद्दोजहद के बाद ख्वाजा गरीब नवाज हॉस्पिटल, मस्जिद चौक, मधेपुरा ने प्रतिष्ठित केपीएल फाइनल का अवार्ड अपने नाम किया।

उन्होंने चार विकेट से मेजबान बुल्लेट ब्रदर्स को हराकर केपीएल फाइनल का खिताब अपने नाम किया। केपीएल अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी की अध्यक्षता में चले केपीएल फाइनल मैच का उद्घाटन जिला के वरीय उप-समाहर्ता मो. मुर्शीद आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। साथ में मुख्य अतिथि के तौर पर टीपी कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश प्रसाद यादव तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. आरके पप्पू, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, विवि सिंडीकेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान, ब्राईट ऐंजल्स के निदेशक नीकू नीरज एवं प्रधानाचार्य विकू विरद, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिला मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आनंद प्राणसुखा, सुपौल हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ डॉ. अमिताभ कुमार, टीपी कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ. बिजेन्द्र प्रसाद यादव, विवि कोच डॉ. रामकृष्ण यादव, जिला क्रिकेट एशोसियेशन के भारत भूषण उर्फ मुन्ना बाबू, समीधा ग्रुप के संदीप सांडिल्य, एमपीएल अध्यक्ष मोनी सिंह, जिला अल्पसंख्यक छात्रावास के अधीक्षक मुर्तुजा अली, शिक्षक आर.पी. यादव, डॉ. श्यामसुंदर यादव के अलावे दर्जनों अतिथि मौजूद रहे।

केपीएल फाइनल मैच में टॉस वरीय उप-समाहर्ता ने उछाला जिसे मेजबान बुल्लेट ब्रदर्स जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। आयोजन समिति की ओर से केपीएल अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी ने सभी अतिथियों को बुके देकर समानित किया गया।

बुल्लेट ब्रोदर्स का शुरूआत अच्छी रही लेकिन पांचवें ओवर के बाद विकेट का पतन होने लगा और अंततोगत्वा पूरी टीम 19.3 ओवर में 92 रन बनाकर आल आउट हो गयी। बुल्लेट ब्रदर्स की ओर से सबसे ज्यादा रन निशांत उर्फ छोटू ने पांच छक्के की मदद से 32 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देकर मेजबान टीम की लाज बचाई। मेजबान टीम की ओर से विभाष पे 10, नीरज 12, नवनीत 12 तथा कप्तान अमन अब्बू ने एक रन बनाकर संतोष किया जबकि मो. इस्तेखार एवं बिट्टू खाता भी नहीं खोल सका। वहीं दूसरी ओर गरीब नवाज की टीम चेज करते हुए 17वें ओवर में छह बिकेट खोकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन एहसान अंसारी ने 42, नीरज भारती 24, कप्तान पिंटू यादव ने एक तथा वरीय खिलाड़ी रोशन पटवे ने अपना खाता भी नहीं खोल सका। केपीएल आयोजन समिति की ओर से विजेता गरीब नवाज हॉस्पिटल को 21 हजार के अलावे चमचमाती हुई विजेता ट्राफी दिया गया जबकि मेजबान बुल्लेट ब्रदर्स को 15000 नगद इनाम के साथ उप-विजेता ट्राफी से संतोष करना पड़ा। मुख्य अंपायर की भूमिका जिले के वरीष्ठ खिलाड़ी-सह-जिला क्रिकेट एशोसियेशन के उप-सचिव संजीव कुमार उर्फ बंटू दा ने निभाया। विजेता टीम की ओर से टीम मालिक मो. खतीर्बुर रहमान, टीम मैनेजर अरविन्द कुमार तथा कोच मो. रशीद आलम सक्रिय रहे। मैच में मुख्य रूप से आयोजन समिति की ओर से कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार, सचिव रीतेश कुमार, पैट्रन बंटी कुमार, व्यवस्थापक ई. विनयशील गौतम के अलावे दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

केपीएल में कुल छह टीमों ने लिया हिस्सा: केपीएल में मेजबान बुल्लेट ब्रदर्स के अलावे गौतम इंफोटेक ब्लास्टर्स, ग्वालपाड़ा सिक्सर्स, शिवमणि चैलैंजर फाईटर क्लब, जीतापुर, सेफ्टी जोन्स नाईट राइडर्स तथा केपीएल विजेता गरीब नवाज हॉस्पिटल ने हिस्सा लिया। 
कड़े मुकाबले में गरीब नवाज हॉस्पिटल ने जीता केपीएल फाइनल का खिताब कड़े मुकाबले में गरीब नवाज हॉस्पिटल ने जीता केपीएल फाइनल का खिताब Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 27, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.