मधेपुरा: 15 अगस्त तक घर-घर बिजली पहुंचाने की कवायद, बैठक में जिलाधिकारी

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में विधुत विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार के साथ घर-घर बिजली हेतु ट्रांसफर्मर, बिजली खंभा, तार, मीटर लगाने हेतु एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे जिला पदाधिकारी मो. सोहैल ने शिरकत की।
 

मालूम हो कि चौसा प्रखंड में कई गांव में बिजली नहीं पहुंच पाई है. कहीं सिर्फ बिजली के खंभे गड़े हुए हैं तो कहीं ट्रांसफार्मर नहीं लगी है, तो कहीं बिजली के तार नहीं लगाए गए हैं. बहुत ऐसे गांव है जहां बिजली का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. जैसे कि चौसा प्रखंड में कुल 96 ट्रांसफर में लगने थे जिसमें मात्र 54 ट्रांसफार्मर लगे और 42 ट्रांसफार्मर लगाना बाकी है. उसी तरह 484 बिजली के खंभे पर  बिजली के तार दौड़ाना बाकी है. सैंकड़ों बिजली के खम्भे भी लगाना बाकी है।

जिला पदाधिकारी मो० सोहैल ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि मुझे काम चाहिए बहाने नहीं. मुझे किसी भी हालात में 11 मई तक चौसा प्रखंड के सभी पंचायत के सभी टोले में बिजली का बल्ब जलता नजर आना चाहिए. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक सभी गांव में पूर्ण रुप से बिजली पहुंच जाएगी । एक सवाल पूछे जाने पर कि कितने घंटे बिजली मिलेगी पर उन्होंने कहा कि हम लोग अगर ईमानदारी से बिजली बिल जमा करें तो बिजली कम से कम 20 घंटे मिल सकती है ।

उन्होंने इस बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से भी कहा कि जहां कहीं भी समस्या हो आप उन समस्याओं का समाधान करें तथा गांव-गांव तक बिजली ले जाने में बिजली विभाग का सहयोग करें।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा, अंचलाधिकारी अजय कुमार, प्रतिनिधि चौसा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अभिनन्दन मंडल, चौसा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पट्वे, घोषइ मुखिया सुनील कुमार यादव, मोरसंड मुखिया नित्यानंद पासवान, अरजपुर पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन, अरजपुर पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार, लौअलगान पश्चिमी मुखिया  संतोष कुमार साह, लौअलगान पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि मो0 मुर्शिद आलम, फुलौत पूर्वी मुखिया बबलू ऋषिदेव, फुलौत पश्चिमी पंकज कुमार मेहता, जिला परिषद् अनिकेत मेहता, बिजली टेक्नो फेव कंपनी के इंजीनियर नवलकिशोर यादव, अनीश अनुपम, सुनील राम, दिवाकर दुबे, संजय कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह एक्सक्यूटिव इंजिनियर, अशोक चौहान डी जी एम, रवि रंजन सिन्हा जे ई (परियोजना) उपस्थित थे।
मधेपुरा: 15 अगस्त तक घर-घर बिजली पहुंचाने की कवायद, बैठक में जिलाधिकारी मधेपुरा: 15 अगस्त तक घर-घर बिजली पहुंचाने की कवायद, बैठक में जिलाधिकारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 08, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.