बूथों पर होगी कड़ी निगरानी, सफेदपोशों को बूथ से दूर रखने का निर्देश

जिले के मधेपुरा और मुरलीगंज नगर निकायों के मतदान की पूर्व संध्या पर प्रेस ब्रीफिंग करते हुए जिलाधिकारी मु  सोहैल ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है।

बूथों की निगरानी और अवांछित तत्वों पर कड़ी निगरानी का आदेश दिया  गया है।

इस अवसर पर बताया गया कि मधेपुरा के 26 वार्डो में 155 और मुरलीगंज के 15 वार्डों में 103 प्रत्याशी मैदान में है। मधेपुरा नगर परिषद के कुल 42803 और मुलीगंज नगर पंचायत के कुल18990 यानी कुल 61820 मतदाताओ के लिए क्रमशः 46 और 23 बूथ बनाए गए हैं। दोनों ही निकायों में दो दो चलंत बूथ भी हैं।

स्वच्छ मतदान के लिए मधेपुरा में श्री आशुतोष शरण (9431165518) और मुरलीगंज में मु इफ्तेखार अहमद (8544412399) को प्रेक्षक बनाया गया है। इनके पास शिकायत की जा सकती है।

एस पी विकास कुमार ने बताया कि मतदान कर्मियों के अतिरिक्त बूथों पर 25 गश्तीदल प्रतिनियुक्ति हैं और दो सुपर जोनल, छह जोनल, 12 सेक्टर और सात सुरक्षित दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की टीम बूथों की निगरानी करेगी। मोटर साइकिल पर भी गश्ती दल तैनात की गई है। कुल मिलाकर 100 पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी बूथों पर तैनात रहेगी।

इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी, ए एस पी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
बूथों पर होगी कड़ी निगरानी, सफेदपोशों को बूथ से दूर रखने का निर्देश बूथों पर होगी कड़ी निगरानी, सफेदपोशों को बूथ से दूर रखने का निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 20, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.