मधेपुरा जिला स्थापना दिवस की धूम: खेल से लेकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

मधेपुरा जिले का 36वां स्थापना दिवस मधेपुरा जिला प्रशासन के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. 9 मई को मधेपुरा जिला के स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

 सुबह 7:00 बजे विश्वविद्यालय गेट से विकास दौड़ को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी मोहम्मद सोहैल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने संयुक्त रूप से रवाना किया, जो शहर के मुख्य मार्ग, भूपेंद्र चौक, मस्जिद चौक, कर्पूरी चौक, बाय पास रोड होते हुए बी एन मंडल स्टेडियम में जाकर संपन्न हुआ.

इसके बाद ढाई बजे दिन से बी एन मंडल स्टेडियम में कबड्डी का फाइनल मैच खेला गया. जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी बालक वर्ग के फाइनल में मधेपुरा ने 37 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर अपना कब्जा जमाया वही मालिया की टीम 31 अंक प्राप्त कर उप विजेता रही. बालिका वर्ग के फाइनल में मध्य विद्यालय मलिया की टीम ने 45 अंक प्राप्त कर विजेता का खिताब हासिल किया जबकि सुखासन की टीम 25 अंक प्राप्त कर उप विजेता रही. विकास दौड़ में मिथिलेश कुमार (सकरपुरा) प्रथम, रंजीत कुमार (झरकाहा) द्वितीय, विभूति कुमार (सधवा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.  बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में में ओम प्रकाश प्रथम, मोहम्मद मुसफीक आलम द्वितीय, नीतीश कुमार तृतीय, 100मीटर बालिका वर्ग में रंजू कुमारी प्रथम, सोनी कुमारी द्वितीय, रुबी कुमारी तृतीय, 60 मीटर बालक वर्ग में चंदन कुमार प्रथम, आशीष कुमार द्वितीय, भीम कुमार तृतीय, 60 मीटर बालिका वर्ग में आशा कुमारी प्रथम, शिवानी द्वितीय, कल्पना कुमारी तृतीय, कुर्सी दौड़ में रेजी कुमारी प्रथम, रीमा कुमारी द्वितीय, रूबी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार के देखरेख में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल पदाधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा किया गया जबकि मौके पर बैंक अधिकारी संतोष कुमार झा, भूपेंद्र मधेपुरी, श्यामल किशोर यादव तथा सविता कुमारी ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया.

दूसरी तरफ शाम में बी. एन. मंडल स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. बीएन मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज पूर्व मंत्री सह आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव, डीएम मो सोहैल, एसपी विकास कुमार, बिहारेगंज विधायक निरंजन मेहता, एसडीओ संजय कुमार निराला तथा एएसपी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर जिलाधिकारी ने मधेपुरा के विकास कार्यों की भी जानकारी दी. इस कार्यक्रम में कुछ स्थानीय कलाकारों के अलावे राजस्थानी सूफी गायक कमाल खान एवं इनके सहयोगी की प्रस्तुति शानदार रही. मौके पर मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी तथा मधेपुरा के कमांडो टीम समेत अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.

मधेपुरा जिला स्थापना दिवस की धूम: खेल से लेकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मधेपुरा जिला स्थापना दिवस की धूम: खेल से लेकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 10, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.