समान काम समान वेतन को लागू करने हेतु प्रारंभिक शिक्षकों का आन्दोलन जारी

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राजव्यापी आह्वान पर प्रखंड अध्यक्ष चंदशेखर चंदू के नेतृत्व में शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में समान काम समान वेतन को लागू करने हेतु मशाल जुलूस निकाला.

     अपनी मांगें सेवाशर्त ऐच्छिक स्थांनांतरण तथा नियोजित शिक्षकों को पूर्ण राज्य कर्मी दर्जा प्रदान करने हेतु सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए मशाल जुलूस निकाला गया और साथ ही साथ नियोजित शिक्षकों ने निर्णय लिया कि 19 अप्रैल 2017 को प्रखंड के तमाम नियोजित शिक्षक स्कूल में तालाबंदी करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और पठन पाठन तथा शिक्षा व्यवस्था ठप कर देंगे जिस की सारी जवाबदेही सरकार की होगी
     प्रखंड अध्यक्ष चंदशेखर चंदू ने प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि हम लोग संघ के साथ चट्टानी एकता के साथ. खड़े रहेंगे वही मौके पर विजय कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष रंजन कुमार, जिला प्रतिनिधि रमेश कुमार सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष विजय कुमार, फेकन राम, हरि बल्लभ कुमार, सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, नारायण कुमार, दयाशंकर कुमार, सरोज कुमार, गौतम कुमार, कुमोड़ आदि अनेकों शिक्षक मौजूद थे ।
समान काम समान वेतन को लागू करने हेतु प्रारंभिक शिक्षकों का आन्दोलन जारी समान काम समान वेतन को लागू करने हेतु प्रारंभिक शिक्षकों का आन्दोलन जारी  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 19, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.