'व्यक्ति व्यवहार से चूकता है तभी समस्या आन खड़ी होती है' : स्वामी सत्यानंद जी महाराज

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अन्तर्गत बालाटोल गांव मे आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग ध्यान महाधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतो से आऐ हुए संतो की वाणी को सुनने  के लिए प्रखंड व अनुमंडल क्षेत्र के श्रद्धालुओ की बड़ी भीड़ उमड़ी।

स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव की देखरेख मे आयोजित इस दो दिवसीय संतमत सत्संग ध्यान महाधिवेशन मे हरिद्वार से आऐ संतमत के अन्तरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज  ने कहा कि  हमारा जीवन व्यवहारिक होना चाहिए । यह बहुत जरूरी है । व्यक्ति व्यवहार से चूकता है तभी समस्या आन खड़ी होती है । उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने को कहा संत स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने कहा कि सरकार हम दो हमारे दो का नारा न देकर हम चार हमारे दो का नारा दे।  माता-पिता पति पत्नी और हमारे दो बच्चे ।आजकल के परिवेश मे माता पिता अत्यधिक उपेक्षित हो रहे है ।  हम दो हमारे दो नही हम चार हमारे दो ऐसा जरूर लिखें हमारे माता-पिता हम पति-पत्नी और हमारे दो बच्चे । क्योंकि कई घटनाऐ समाज मे सुनने और देखने को मिलता है की माता-पिता उपेक्षित हो रहे ।माता-पिता का सम्मान जिस घर मे होगी उस घर मे समृद्धि होगी। संसार दर्पण की तरह है हम जैसा करते है वैसा ही पाते है । इसलिए सबसे पहले माता पिता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। वही सत्संग के दौरान स्थानीय विधायक नरेन्द्र नारायण यादव सहित जिला पार्षद अध्यक्षा मंजू देवी सहित प्रखंड व अनुमंडल क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
   वही सत्संग के दौरान शुद्ध पेयजल स्नानागार, अग्निशमन सहित पुलिस प्रशासन के अलावे सभी तरह की समुचित व्यवस्था की गई थी ।
    मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, आयोजन कमिटि के कोषाध्यक्ष युगलकिशोर यादव, सचिव पवन कुमार यादव, मुखिया  रजनीश कुमार उर्फ बब्लू यादव, जिप प्रतिनिधि मनोज यादव,  उपमुखिया रामप्रकाश सिंह उर्फ पमपम सिंह, लशकरी पंचायत के मुखिया बंशीधर मिस्त्री, पवन कुमार केडिया, आनंद जैन, रामचन्द्र सिंह मनोज सिंह, देवनारायण यादव, सुधीर मिस्त्री, सदानंद मेहता, भूदेव ठाकुर, प्रमोद दास, गणेश सिंह सहित दर्जनो अन्य उपस्थित थे।
'व्यक्ति व्यवहार से चूकता है तभी समस्या आन खड़ी होती है' : स्वामी सत्यानंद जी महाराज 'व्यक्ति व्यवहार से चूकता है तभी समस्या आन खड़ी होती है' : स्वामी सत्यानंद जी महाराज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 14, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.