सिंहेश्वर में सभी दलों के नेताओं ने अधिकारियों के साथ की पदयात्रा


गांधी के  चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह वर्ष के अवसर पर हो रहे कार्यक्रम में मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में गांधी जी का स्वांग रचे बच्चों के साथ प्रखंड के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, सभी दलो के नेता और कार्यकताओं ने पद यात्रा किया ।

    यह पद यात्रा प्रखंड कार्यालय से आरंभ होकर बाजार होते हुए गांधी पार्क पहुंची । वहा सभी लोगो ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । माल्यार्पण सबसे पहले महात्मा बने लाल भगत ने किया । इस दौरान लोगों ने अपने अपने विचार रखे । आज वर्षों बाद गांधी पार्क के पास साफ सफाई के साथ साथ सजावट देखा गया । इसके लिए लोगो ने एमो नरेश जयसवाल को धन्यवाद दिया । मौके पर जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष दिपक यादव, सांसद प्रतिनिधि सह सरपंच राजीव कुमार बबलू, प्रखंड अध्यक्ष हरेन्द्र मंडल,  जय प्रकाश यादव, कामरेड सीता राम यादव, पंसस मुकेश यादव,  शंभू मंडल, मनोज सादा, पूर्व उप प्रमुख राजेश कुमार रंजन, मनोज यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय पाठक, विजय भगत, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ कृष्ण कुमार, बीसीओ वरूण कुमार, चांद आलम, सुबोध ठाकुर, गुलशन कामत, प्रभाष मल्लिक, मुन्ना मंडल आदि मौजूद थे ।
सिंहेश्वर में सभी दलों के नेताओं ने अधिकारियों के साथ की पदयात्रा सिंहेश्वर में सभी दलों के नेताओं ने अधिकारियों के साथ की पदयात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 17, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.