डीजे पर रहेगी पाबंदी: राम नवमी को ले सदर थाने में शांति समिति की बैठक

रामनवमी में शांति व्यवस्था कायम रखने के निमित्त शनिवार को सदर थाने में शान्ति समिति की बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस बार राम नवमी में डी जे पर पूरी पाबन्दी होगी। इसके साथ ही मोटर साइकिल का साइलेंसर खोलकर चलाने की अनुमति भी नहीं होगी।
        बैठक में उपस्थित शहरवासियों ने यह निर्णय भी लिया कि मस्जिद चौक और आसपास के क्षेत्र में रामनवमी जुलुश में शामिल लोगों को शरबत पिलाने की भी व्यवस्था की जाएगी। जुलुस में कोई शराबी शामिल होकर अव्यवस्था न फैलाये, इसके लिए पुलिस की पैनी निगाह इन पर रहेगी। एक दिन पूर्व से शराब पीने और पिलाने वाले या बेचने वालों की खोज खबर लेकर उन्हें अन्दर किया जायेगा।
    बैठक में ए एस पी राजेश कुमार, एस डी ओ एस के निराला, थाना अध्यक्ष मनीष कुमार के अतिरिक्त शहर के अशोक चौधरी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मु शौकत अली, हरिश्चन्द्र साह, संजय जायसवाल, संजय सागर, इसरार, मु कारी,आभाष झा, विशुनदेव यादव, गणेश गुप्ता, जय कुमार गुप्ता, बालेश्वर चौधरी आदि उपस्थित थे।
डीजे पर रहेगी पाबंदी: राम नवमी को ले सदर थाने में शांति समिति की बैठक डीजे पर रहेगी पाबंदी: राम नवमी को ले सदर थाने में शांति समिति की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 01, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.