मधेपुरा: ट्यूबरक्लोसिस एवं लेप्रोसी जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में दी जानकारी

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अपर उपाधीक्षक, सहायक अवर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर एच एन प्रसाद के नेतृत्व में ट्यूबरक्लोसिस एवं लेप्रोसी जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में सभी स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक बैठक की गई. 
  
      मौके पर डॉक्टर एच एन प्रसाद ने टीबी एवं लेप्रोसी/ कुष्ट कार्यक्रम से संबंधित के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही माह सितंबर 17 में कुष्ठ रोगियों के लिए विशेष सर्च दिवस मनाने हेतु दिशा निर्देश दिया. दूसरी तरफ घैलाढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इस विभाग के कर्मी द्वारा अचानक हड़ताल पर चले जाने के कारण प्रयोगशाला सर्च बाधित हो जाने से वैकल्पिक व्यवस्था में जिला स्तर से संजीव साह S T L S को सप्ताह में 3 दिनों तक स्पेशल जांच हेतु निर्देश प्राप्त होने की बात कही.
     मौके पर डॉक्टर अमित कुमार, हेल्थ मैनेजर धनंजय कुमार, केयर इंडिया से सोनी गांधी, A N M  केंदुल देवी समेत कई स्वास्थ्यकर्मी बैठक में मौजूद थे.
मधेपुरा: ट्यूबरक्लोसिस एवं लेप्रोसी जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में दी जानकारी मधेपुरा: ट्यूबरक्लोसिस एवं लेप्रोसी जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में दी जानकारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 20, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.