सुपौल में दिन दहाड़े लकड़ी व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

सुपौल में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े सुपौल के एक लकड़ी व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या से गुस्साये लोगों ने शहर के विभिन्न जगहों पर जाम कर प्रदर्शन किया।
  इस दौरान जिला प्रशासन मूक दर्शक बनी रही। दरअसल अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब सुपौल हाट परिसर में व्यवसायी सुभाष सिंह अपने दुकान पर दुकानदारी में व्यस्त थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व्यवसायी को अपराधियों ने आवाज लगाकर बुलाया और गोली मार दी। जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।
   दिन दहाड़े व्यवसायी की हत्या से आक्रोशित शहर के व्यवसायियों ने अपने- अपने प्रतिष्ठान को बंद रख कर अपराधियों की गिरफ्तारी कर सुरक्षा की मांग की है। वहीं पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि सुभाष भाजपा के वार्ड अध्यक्ष थे। उन्होंने से सरकार से 20 लाख की मुआवजे की मांग करते परिवार के एक लोगों को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है।
   सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि अपराधी की पहचान कर ली गयी है। जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
सुपौल में दिन दहाड़े लकड़ी व्यवसायी की गोली मार कर हत्या सुपौल में दिन दहाड़े लकड़ी व्यवसायी की गोली मार कर हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 17, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.