झूठा मुकदमा वापस लेने एवं रिहाई की मांग को लेकर सीएम का पुतला दहन

सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर से झूठा मुकदमा वापस लेने एवं सासंद सहित  सभी कार्यकर्ताओं की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर बिहार सरकार पर  हिटलरशाही का आरोप लगाते जनअधिकार पार्टी के द्वारा अर्थी जुलूस निकाला गया।

    मधेपुरा जिले के पुरैनी में प्रखंड अध्यक्ष मो सहादत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं नें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलुस निकालकर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न सड़को व मुहल्लों से गुजरते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नोरबाजी कर उदाकिशुनगंज-चौसा मुख्य सड़क पर पुरैनी बस स्टैण्ड पर पुतला दहन किया।
      पुतला दहन के बाद जनअधिकार पार्टी के आलमनगर प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव जयप्रकाश सिंह नें नुक्कड़ सभा कर कहा कि सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी व जाप कार्यकर्ताओं पर अमानवीय तरीके से पुलिसिया कहर बरपाना असंवैधानिक व अप्रजातांत्रिक है। जिसे हम जाप कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर वक्ताओं नें कहा कि एक सांसद के द्वारा जब सरकार की गलत नीतियों व भ्रष्टाचार पर आवाज उठाई जाती है तो सरकार उसे कुचलने का कोशिश करती है तो आमजनों की आवाज को कौन सुनेगा। बिहार सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। ये प्रजातंत्र नहीं राजतंत्र की सरकार है। वहीं  मौके पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं नें बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
    अर्थी जुलुस में युवाशक्ति अध्यक्ष राजेश रौशन, युवाध्यक्ष गौरव राय, हिमांशु कुमार, आलमनगर प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मुखिया गजेन्द्र राम, रामचन्द्र पंडित, पप्पू यादव, पिंटु यादव, पोलैन्द्र सिंह निषाद, सुबोध साह, सुशील यादव, पिंकेश कुमार, अशोक मंडल, दिनबन्धु सिंह, राहुल कुमार, शंकर चौधरी, मो0 इसाक उर्फ लड्डु, मो0 रिजवान, मो0 सबूद, मो0 नईम, सुनील पासवान, राहुल यादव, उपेन्द्र राम, सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे। 
झूठा मुकदमा वापस लेने एवं रिहाई की मांग को लेकर सीएम का पुतला दहन झूठा मुकदमा वापस लेने एवं रिहाई की मांग को लेकर सीएम का पुतला दहन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 03, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.