पुरैनी में स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी ने दिखाई पदयात्रा को हरी झंडी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में किया गया पहले सत्याग्रह चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह  के अवसर पर प्रखंड व पंचायत में साफ-सफाई व पदयात्रा सहित गांधीजी के विचारों को आमजनों के बीच रखकर आमजनों को गांधीवादी विचारधारा के प्रति जागरूक किया गया।

पुरैनी प्रखंड कार्यालय परिसर से स्वतंत्रता सेनानी नरसिंह राय की धर्मपत्नी माधूरी देवी नें हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी की अध्यक्षता में पदयात्रा प्रखंड कार्यालय से निकलकर मुख्यालय बाजार के विभिन्न सड़को व मुहल्लों से गुजरते हुए बीआरसी परिसर व पुनः प्रखंड कार्यालय आकर समाप्त हुई। पदयात्रा के दौरान पुरैनी पब्लिक स्कूल पुरैनी के बच्चों नें जहां झांकी निकाली वहीं कृष्णा चिल्ड्रेन एकेडमी पुरैनी के अलावे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पुरैनी व मध्य विद्यालय पुरैनी के छात्र-छात्राओं नें प्रभात फेरी निकालकर गांधीवादी नारे लगाये। 
    इस पदयात्रा में पदाधिकारी सहित प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के अलावे सभी जनप्रतिनिधि व कर्मी उपस्थित थे। पदयात्रा समापन के पश्चात नशामुक्ति की शपथ लेकर 5 मिनट का मौन धारण किया गया। शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के भूतपूर्व जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी सैयद सउद आलम नें कहा कि हमें गांधीवादी विचारधारा को अपने दैनिक जीवन में लाना होगा तभी हम एक विकसित और सभ्य बिहार व समाज का निर्माण कर सकेंगे। हमें जात-पात धर्म व मजहब से उपर उठकर भाईचारे का संदेश समाज व नई पीढियों को देने की जरूरत है। 
     वहीं प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार नें कहा कि बिहार का अतीत बहुत ही गौरवशाली रहा है आजादी से लेकर सामाजिक व राजनीतिक कुविचारधाराओ के लड़ाई बिहार से ही षुरू हुई गांधीजी नशे के खिलाफ थे उन्होनें नशाबंदी की कल्पना की थी। आज बिहार में नशाबंदी है और बिहार नशामुक्त है ।
    मौके पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल, सैयद सउद आलम, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, प्रखंड प्रमुख सबिता कुमारी, उपप्रमुख मो गुलजार, जवाहर मेहता, मुखिया मो वाजिद, आलोक राज, गौरव राय, हिमांषु कुमार, विलाश शर्मा, सरपंच उमेष सहनी, अनिल यादव, पुष्परंजन कुमार, मो मोबीन, पप्पू यादव, शालीग्राम शर्मा, अनिल मेहता, राधेश्याम दास, योगेन्द्र राम, अशोक पंडित, आर्यण रस्तोगी, प्रधान सहायक पंकज कुमार, प्रखंड नाजिर अभिमन्यु कुमार, विजय कुमार, विश्वदीप कुमार, कुन्दन कुमार, अमन कुमार, बेबी कुमारी, सहित प्रखंड व अंचल के कर्मी के अलावे सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
पुरैनी में स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी ने दिखाई पदयात्रा को हरी झंडी पुरैनी में स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी ने दिखाई पदयात्रा को हरी झंडी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 17, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.