मधेपुरा: जिला मुख्यालय से फिर एक बालक लापता, आपकी मदद चाहिए

मधेपुरा जिला मुख्यालय से भूषण कुमार उम्र 14 वर्ष के विगत 18 मार्च से अपने स्कूल से लापता होने का एक मामला प्रकाश मे आया है, जिसके बाद परिजन परेशान हैं.

    भूषण के पिता ने जागेश्वर पंडित ने  मदद की गुहार सदर थाने मे एक आवेदन दे कर की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जागेश्वर पंडित गाँव मौरा खाप पंचायत मौरा कवियाही के निवासी ने बताया कि मेरा बेटा भूषण उम्र 14 वर्ष जो मधेपुरा मे सी एम साइंस कॉलेज  के पास रह कर वार्ड नंबर 1 मे श्री कृष्णा विद्या बिहार में स्कूल पढ़ रहा था और उसी स्कूल मे कोचिंग भी करने जाता था. होली की छुट्टी मेअपने गाँव मौरा खाप आया और फ़िर छुट्टी ख़त्म हुई तो 18 मार्च को  मधेपुरा चला आया. उस दिन लेट होने कारण तीन बजे कोचिंग करने घर से निकला स्कूल मे सब लड़के ने देखा मैदान मे बच्चे के साथ खेल रहा है. फ़िर जब हॉस्टल मे घंटी 6 बजे बजी तो भूषण नही नज़र आया. जब देर रात तक भूषण घर नही आया तो रिश्तेदारों ने भूषण की खोज शुरू की. लेकिन अभी तक भूषण का पता नही चला है.
      पिता ने आज शहर मे माइकिंग के माध्यम से लोगो सूचना दिया है, नंबर भी दिया है और पहचान के लिये भी संकेत दिये है. नाम भूषण, उम्र 14 साल, रंग- सांवला ऊँचाई पौने चार फिट, नीले  रंग का फूलपैंट, उजला शर्ट एवं लाल रंग का हाफ श्वेटर पहना हुआ है. यदि किसी को भूषण की जानकारी मिले तो इन नंबर पर सूचित करें:  7808056668, 7544900847, 8406847976
     अभिभावक ने सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम देने का भरोसा दिया है.
मधेपुरा: जिला मुख्यालय से फिर एक बालक लापता, आपकी मदद चाहिए मधेपुरा: जिला मुख्यालय से फिर एक बालक लापता, आपकी मदद चाहिए Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 25, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.