BNMU: सिर्फ अनुतीर्ण छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा पुनर्मूल्यांकन

भू. ना. मंडल वि. वि., मधेपुरा की परीक्षा समिति की शनिवार को हुई बैठक में विभिन्न छात्र संगठनों की मांगों पर गौर करते हुए स्नातक प्रथम और द्वितीय खंड के मात्र अनुतीर्ण छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन का निर्णय लिया गया है।

              बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया है कि बी एड की जी इ प़ी सी की परीक्षा पूर्व में विश्वविद्यालय स्तर पर ली गयी थी, उसे रद्द करते हुए अब यह परीक्षा कालेज स्तर पर लिए जाने का निर्णय लिया गया है।
         परीक्षा समिति की बैठक में लिए निर्णय के बाद अब मात्र उन्ही छात्रों की उत्तर  पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन होगा जो उक्त पत्र में असफल हुए हैं।
      बैठक में परीक्षा नियंत्रक, डॉ टी वी आर के राव, डॉ शिवमुनि यादव, डॉ नरेन्द्र श्रीवास्तव, शम्भू ना. यादव आदि उपस्थित थे ।
BNMU: सिर्फ अनुतीर्ण छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा पुनर्मूल्यांकन BNMU: सिर्फ अनुतीर्ण छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा पुनर्मूल्यांकन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 25, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.