भव्य रूप धारण करेगा मधेपुरा की बड़ी दुर्गा मंदिर: निर्माण काम शुरू

शहर के मुख्य मार्ग स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर का नवनिर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द बड़ी दुर्गा मंदिर अपने भव्य रूप में होगा. जिसके लिए रविवार से काम शुरू कर दिया गया है.

   सदस्य उमेश साह ने बताया कि यह मंदिर मधेपुरा की शान है. इसे बड़ी दुर्गा मंदिर के नाम से पूरे जिले में जाना जाता है. वहीं सेवा दल सदस्य विनायक कुमार ने कहा कि बहुत जल्द इस मंदिर को पूरे भारतवर्ष के लोग जान सकेंगे. मंदिर के नवनिर्माण में काफी लागत लगाई जा रही है. मधेपुरा पर्यटक स्थल भी बन सकता है. सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि इस मंदिर को बनाने में पूरे जिले के लोगों का सहयोग मिलता रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां आने वाले भक्तों की मुराद पूरी होती है. काफी आस्था है इस मंदिर में.
मौके पर अमित कुमार, राकेश कुमार, सुनीत साना, विक्रम कुमार कुंदन, रूपक कुमार, अलोक कुमार, बिकास कुमार, राहुल रिगन, अमित साह, अक्षय कुमार, पंकज कुमार आदि ने ख़ुशी जाहिर की है.
(ए.सं.)
भव्य रूप धारण करेगा मधेपुरा की बड़ी दुर्गा मंदिर: निर्माण काम शुरू भव्य रूप धारण करेगा मधेपुरा की बड़ी दुर्गा मंदिर: निर्माण काम शुरू  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 05, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.