शराबबंदी के लिए नुक्कड़ नाटक कर चलाया जन चेतना अभियान

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड अन्तर्गत कई विद्यालयों में जिला लोक शिक्षा समिति मधेपुरा के सौजन्य से मद्यनिषेध अभियान के तहत जन चेतना कला जत्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराबबंदी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया ।

    उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुहबी सुहबी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय योगीराज मुसहरी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरैल,  उत्क्रमित  मध्य विद्यालय पुरैनी,  के परिसर मे कला जत्था मे शामिल कलाकारो द्वारा लोक गीत, नुक्कड़ नाटक आदि के द्वारा बिहार मे शराबबंदी के बाद आए बदलाव और शराबबंदी से हुए समाज व परिवार के बीच हुए बदलाव को दिखा कर आमजनो को जागरूक किया गया ।
    मौके पर  प्रखंड  समन्वयक ओमप्रकाश पासवान, सभी टोला सेवक शिक्षा स्वंय सेवक वरीय प्रेरक और प्रेरक सहित कला जत्था के संयोजक सह दल नायक गणेश कुमार के नेतृत्व मे कलाकार इत्यानंद यादव, सुनील कुमार, आशीष कुमार, बिपीन कुमार, जवाहर कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार, सुरेन्द्र कुमार, श्वेता सुमन, सपना कुमारी, खुश्बू कुमारी व छोटी कुमारी आदि शामिल थे ।
शराबबंदी के लिए नुक्कड़ नाटक कर चलाया जन चेतना अभियान शराबबंदी के लिए नुक्कड़ नाटक कर चलाया जन चेतना अभियान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 28, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.