‘पढ़ाई का उद्येश्य ज्ञान के साथ इंसान होना’: मुम्बई इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन में शरद

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के उदाकिशुनगंज फुलौत एन एच 106 पर हनीफनगर मधैली मे गुरुवार को सीबीएसई पैटर्न पर आधारित मुंबई इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री सह वर्तमान राज्य सभा सांसद शरद यादव ने फीता काटकर किया।
   समारोह को संबोधित करते हुए सांसद शरद यादव ने कहा कि आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए मुम्बई इंटरनेशनल स्कूल  वरदान साबित होगा. उन्होंने स्कूल प्रबंधन को कहा कि पढ़ाई जरूरी है, ज्ञान जरूरी है पर सिर्फ बच्चो को ज्ञान ही न दे बल्कि नेक इंसान बनाए, तभी हम बेहतर हिन्दुस्तान की कल्पना कर सकते हैं.
     वहीँ समारोह को आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चन्द्रशेखर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अब्दुस सत्तार ने इस पिछड़े क्षेत्र मे इतना भव्य विद्यालय का शुभारंभ कर बहुत बड़ा काम किया है। शिक्षा के बिना दुनिया पर कब्जा नही हो सकता इसलिए बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करे। इस समारोह को स्थानीय विधायक नरेन्द्र नारायण यादव, सिंहेशवर विधानसभा के विधायक रमेश ऋषिदेव, पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार  वर्मा, जिला पार्षद अध्यक्षा मंजू देवी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद सउद आलम, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो खालिद, सहित संस्थापक अबदुस सत्तार और विद्यालय के प्राचार्य बीजू थामस ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक नरेन्द्र नारायण यादव कर रहे थे तो मंच संचालन का कार्य आलमनगर प्रखंड जदयू अध्यक्ष अमरेन्द्र चंद्रवंशी कर रहे थे ।
   मौके पर राजद जिलाध्यक्ष देवकिशोर यादव, जदयू जिलाध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष पुरैनी शैलेंद्र कुमार, प्रमुख सविता कुमारी, आलोक राज,मुरशिद आलम,  निर्जला सिंह,  विनोद कांबली निषाद, निर्मल ठाकुर, मो इकबाल, सहित सैकड़ो अन्य उपस्थित थे ।
‘पढ़ाई का उद्येश्य ज्ञान के साथ इंसान होना’: मुम्बई इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन में शरद ‘पढ़ाई का उद्येश्य ज्ञान के साथ इंसान होना’: मुम्बई इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन में शरद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 17, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.