जिलाधिकारी ने सिंहेश्वर मेले में हीरो मोटोकोर्प के स्टाल का किया अनावरण

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंहेश्वर मेला में हीरो मोटोकोर्प के स्टाल का अनावरण मधेपुरा जिला पदाधिकारी मो. सोहैल के द्वारा किया गया और मौके पर मधेपुरा के सदर एसडीओ तथा एएसपी भी मौजूद थे.

     पूर्व की तरह इस वर्ष भी स्टाल में आकर्षक सजावट के साथ हीरो को नयी मोटरसाइकिल ACHIEVER I3S को मधेपुरा के उप पुलिस आयुक्त श्री राजेश कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा श्री संजय कुमार निराला द्वारा लांच किया गया |
    इस अवसर पर मधेपुरा यूनिक हीरो शोरूम के प्रो. अशफाक आलम ने जिला पदाधिकारी,  ASP राजेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री निराला एवं थाना प्रभारी, मधेपुरा को फूलमाला / बुके भेंट कर उनका स्वागत किया | स्टाल में हीरो की अन्य बाइक GLAMOUR, स्कूटर में DUET, MAESTRO EDGE एवं PLEASURE को भी प्रस्तुत किया गया |
       पटना से आई एंकर ने अपने ही अंदाज़ में हीरो मोटरसाइकिल एवं स्कूटर की विशेषता बताते हुए लोगों को स्टाल में आने के लिए आकर्षित किया | प्रो. अशफाक आलम ने बताया की हीरो दुनियां की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है | अब सभी प्रकार के हीरो की बाइक में BSIV तकनीक के साथ I3S तकनीक को उपलब्ध कराया जा रहा है | इस तकनीक में इंधन की काफी बचत होती है साथ ही ट्राफिक पर यह आटोमेटिक बंद हो जाती है, जिससे इंधन की खपत कम मात्रा में होती है |
     इस मौके पर हीरो फाइनेंस के बारे में बताते हुए श्री आलम ने कहा कि  अब हीरो को अपनी ही कंपनी का फाइनेंस सिस्टम उपलब्ध है जिसमे केवल 6.99% की बेहद कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है | इस मौके पर हीरो फिन्कोर्प के कर्मी भी फाइनेंस के बारे में लोगों को बता रहे थे | मेला में बाइक एवं स्कूटर की बुकिंग पर ऑफर भी उपलब्ध है, जिसमे बाइक खरीदने पर ₹ 750 का डिस्काउंट दिया जा रहा है | स्टाल में लोगों की काफी उपस्थिति देखते ही बन रही थी | इस शुभ अवसर पर मधेपुरा एवं सिंहेश्वर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए | प्रो. अशफाक आलम ने सभी उपस्थित लोगों को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया |
(रिपोर्ट: मुरारी/महताब)
जिलाधिकारी ने सिंहेश्वर मेले में हीरो मोटोकोर्प के स्टाल का किया अनावरण जिलाधिकारी ने सिंहेश्वर मेले में हीरो मोटोकोर्प के स्टाल का किया अनावरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 26, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.