जन अधिकार पार्टी के छात्र नेताओं ने मधेपुरा में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

मधेपुरा जिला मुख्यालय के बीपी मंडल चौक बस स्टैंड के सामने जन अधिकार पार्टी के छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

   बीएसएससी घोटाले में दोषी को बिहार सरकार द्वारा बचाने के विरोध में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छात्र नेता आशीष कुमार पप्पू ने कहा कि बीएसएससी घोटाले में बिहार सरकार के कई मंत्री विधायक एवं बड़े दर्जे के ऑफिसर के नाम पुलिस के सामने गिरफ्तार दोषी परमेश्वर राम ने उजागर किए. फिर भी बिहार सरकार उन दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. बिहार सरकार के इस रवैया का जन अधिकार छात्र पार्टी विरोध करती है और सीबीआई द्वारा जांच की मांग करती है. इसके विरोध आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.

    इस कार्यक्रम में मौजूद जिला छात्र अध्यक्ष दीपक कुमार, ओंकार श्रीवास्तव, हिमांशु शेखर, अमित कुमार, देवाशीष पासवान, भानु प्रताप, शैलेंद्र कुमार, अमित कुमार, आलोक कुमार अकेला, विवेकानंद, अजय सिंह यादव, अजीत कुमार, वीरेंद्र यादव, अमित कुमार, गुड्डू, विवेक यादव, नीतीश कुमार, मोहम्मद इरफान, विकास कुमार, आकाश सिंह, रुपेश कुमार, रवि शंकर, रामप्रवेश, रोशन कुमार, दिलीप राज, आशीष आनंद, तपेश कुमार, यशवंत कुमार, आशीष आनंद, आर्यन कुशवाहा, रामप्रकाश, विपिन, कार्तिक, पप्पू, सोनू, कुंदन, आशीष कुमार पप्पू आदि मौजूद थे.
जन अधिकार पार्टी के छात्र नेताओं ने मधेपुरा में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला जन अधिकार पार्टी के छात्र नेताओं ने मधेपुरा में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 12, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.