मधेपुरा: चौसा में रही गणतंत्र दिवस की धूम, कहीं मैच का आयोजन तो कहीं तिरंगा यात्रा

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया तथा सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।

   68वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर चौसा प्रखंड के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थान में झंडा तोलन किया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख शम्भू प्रसाद यादव ने झंडा फहराया चौसा अस्पताल में डा.अमित कुमार, चौसा थाना में थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, राजस्व कचहरी में सीओ अजय कुमार, गाँधी पुस्तकालय में चंदेश्वरी साह, जनता उच्च विद्यालय चौसा में एचएम दयानंद यादव, बीआरसी में बीआरपी ओमप्रकाश परवे, मध्य विद्यालय चौसा में शिक्षा समिति अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर, कन्या मध्य विद्यालय चौसा में अमित कुमार ठाकुर, चौसा पूर्वी पंचायत भवन में मुखिया कुमारी माला ने झंडा फहराया। चौसा पश्चिमी पंचायत में मुखिया रूबी कुमारी,अरजपूरा पश्चिमी पंचायत में मुखिया सरिता सुमन, पूर्वी में मुखिया रिंकू कुमारी, स्टेट बैंक में प्रबंधक राजकुमार पोद्दार, ग्रामीण बैंक में प्रबंधक चंदन कुमार, डाक घर में डाकपाल मनोज हंसदा,बाबा विशु राउत इंटर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.उत्तम कुमार,रघुनाथ उच्च विद्या मंदिर कलासन में हुसैन अहमद  ने झंडा फहराया। सभी जगह निर्धारित समय के अनुसार झंडा फहराया गया। इस अवसर पर कई गैर सरकारी स्कूल में भाषण, खेल प्रतियोगता का आयोजन  कराया गया।
   चौसा जनता उच्च विद्यालय के सभा मंच पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा एवं अरजपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया सरिता सुमन, मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन के द्वारा मेगा  क्विज़ प्रतियोगता का आयोजन किया गया। जिस में ग्रुप A, B,C,D बनाया गया। जिसमे सबसे अधिक अंक ग्रुप डी के नशीर हमीद,सोनू कुमार,दिलखुश कुमार हासिल किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया वही सी ग्रुप के अभिषेक कुमार, आश्विन कुमार, प्रियांशु कुमार ने दूसरा स्थान, ग्रुप डी बी के सचिन कुमार, बमबम कुमार, रूपेश कुमार ने तीसरा स्थान और ग्रुप  ए के कुमार अमन, शमीना खातून, साक्षी कुमारी ने  चौथा स्थान प्राप्त किया । संचालन स्वयं बीडीओ श्री वर्मा ने किया.
   इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, उनकी धर्म पत्नी रंजू कुमारी, थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, मुखिया  सरिता सुमन, मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन, सचिन कुमार बंटी, मुखिया विद्यानंद पासवान, शिक्षक रंजीत कुमार सुमन आदि के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीँ माता उर्मिला सेवा संस्थान के बैनर तले फुटबॉल मैच 100,200 मीटर  दौर का आयोजन किया गया। फुटबॉल मैच पिछले 23 जनवरी से चल रहा था जिसमे आस पास के पंचायत से 30 खिलाड़ियों को सुपर 30 का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों में से ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकलव युवा फाउंडेसन और जय हिन्द युवा क्लब सहोड़ा टोला के बिच मैच खेला गया। जिस मे एकलव युवा फाउंडेसन ने 4 शून्य से मैच जीत लिया। एक्लब युवा फ0 के केप्टन को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ट्राफी प्रदान किया और उप विजेता टीम के केप्टन को थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया । इस अवसर पर माता उर्मिला सेवा संस्थान के सचिव विनोद कुमार आज़ाद ने कहा की चौसा वर्षो पहले आज़ाद स्पोर्टिंग क्लब फुटबॉल टीम हुआ करता था। जिसकी बदौलत चौसा के कई नौजवान डिफेन्स में नौकरी करते हैं । उसी टीम को फिर से जगाने की सोच रख्खा है। इसी लिए में ने सुपर 30 का आयोजन कराया है।
   वहीँ दूसरी ओर गणतंत्र दिवस के मौके पर फुलौत पूर्वी के युवा संघ के द्वारा मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में 40 से अधिक बाइक पर सवार लगभग 100 की संख्या में युवाओं ने राष्ट्रीय-ध्वज तिरंगा लिए हुए शामिल थे।इस दौरान मोटरसाइकिलों पर विशाल जुलूस के रूप में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा की शुरूआत पूर्वी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंटू साह के दरवाजे पर से की गई । इस तिरंगा यात्रा की अध्यक्षता फुलौत पूर्वी के युवा संघ के अध्यक्ष बिकास यादव ने की।
  युवाओं ने भारत माता की जय व अमर शहीदों के नारे लगाते हुए गाँव में गली गली भ्रमण किया। उसके बाद सभी युवा पूरे जोश में नारे लगाते हुए धनेशपुर चौक देते हुए चंदा, अजगैवा, मोरसंडा तक गए। यात्रा के समापन पर युवा संघ के अध्यक्ष बिकास यादव ने कहा कि हमारे युवा संघ इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे ताकि आने वाली पीढियों को हमारे शहीदों के बलिदान का पता चलता रहे। इस दौरान युवा संघ के उपाध्यक्ष अनिल मोदी, शहंशाह कैफ, नयन रंजन, रिंटू साह, अंकित मोदी, मनीष कुमार सोनी, सुफियान, संतोष पंडित, पिंटू साह, शंकर साह, हिमांशु राज, संतोष गुप्ता, बमबम कुमार, रबिन कुमार साह, अरविंद मोदी, बजरंग साह, गौरव कुमार, ललित पंडित, सिंटू कुमार ठाकुर सहित सैकडों युवाओं ने हिस्सा लिया।
मधेपुरा: चौसा में रही गणतंत्र दिवस की धूम, कहीं मैच का आयोजन तो कहीं तिरंगा यात्रा मधेपुरा: चौसा में रही गणतंत्र दिवस की धूम, कहीं मैच का आयोजन तो कहीं तिरंगा यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.