पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने जलाया नीतीश-लालू का पुतला

मधेपुरा जिला मुख्यालय के भूपेंद्र चौक पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ नीतीश और लालू का पुतला दहन किया.

 पुतला जलाते हुए जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहन मंडल ने कहा कि पिछले दिन 24 जनवरी को राजभवन मार्च के दौरान लालू यादव और नीतीश कुमार द्वारा लाठी चार्ज किया और पानी की बौछार कार्यकर्ताओं पर किया. जिससे कई कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हुए हैं. हमारे माननीय नेता सांसद और पार्टी संरक्षक राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव जी बेनामी संपत्ति को लेकर राजभवन मार्च पर निकले थे, लेकिन नीतीश सरकार ने कुचक्र रचा और हमारे कार्यकर्ताओं पर पुलिस बल ने बड़ी निर्दयता से लाठी चार्ज किया. पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा.
    इसी के विरोध में आज बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार, रामकुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि निर्मल यादव, राज किशोर यादव, अनिल अनल, रविंद्र कुमार, विमल किशोर गौतम, रामचंदर यदुवंशी, सीताराम यादव, प्रेम सागर खुश खुश, मो० अबुल कलाम, प्रखंड अध्यक्ष शंकरपुर मोहम्मद शोएब मार्शल, देवाशीष पासवान, आशीष कुमार, शैलेंद्र कुमार, आशीष कुमार पप्पू, ओमकार श्रीवास्तव, विकास, इरफान, मिथिलेश कुमार, रोशन कुमार बिट्टू, पिंटू कुमार, खगेश, नितेश, चंदन, रुपेश, रणधीर, अभिनव, मनीष राज समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने जलाया नीतीश-लालू का पुतला पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने जलाया नीतीश-लालू का पुतला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.