शिक्षक और खिलाड़ी की याद में फिरदोसी मेमोरियल टी 20 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट

कुछ महीने पहले सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए शिक्षक इम्तियाज अहमद फिरदोसी के याद में मधेपुरा जिले के चौसा थानाक्षेत्र के पैना में उसके नाम से इम्तियाज अहमद फिरदोसी मेमोरियल टी 20 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. 
    
आयोजन पिछले 29 दिसम्बर से चल रहा था, जिसमे कुल 8 टीम ने भाग लिया.  मैच का फाइनल मैच सिमरीबख्तियार सहरसा बनाम पैना के बीच खेला गया और आज मैच का उदघाटन चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने किया.
      पैना ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में पैना की टीम 9 विकेट गवां के 86 रन ही बना पाई. इसके जवाब में सिमरी बख्तियारपुर टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट से मैच जीत लिया. शरू में सिमरी बख्तियारपुर की टीम 38 रन पर ही 4 विकेट गवां चुकी थी. रॉकी ने लगातार 2 छक्के मार कर मैच को अपने तरफ मोड़ा. विजेता टीम को चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया वही उप विजेता टीम को पैना उप सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि मो0 शमीम ने प्रदान किया.
       इस अवसर पर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि लोग इस दुनिया से चले जाते हैं, लेकिन उनकी अच्छाई को भुलाया नहीं जा सकता. इम्तियाज एक अच्छे इंसान थे और अच्छे खिलाडी भी थे.
    इस टूर्नामेंट सफल बनाने के लिए पैना के बुद्धिजीवी एवं जन प्रतिनिधि ने तन मन एवं धन से पूरा सहयोग किया. मुखिया प्रतिनिधि मो0 शाहजहाँ, सरपंच प्रतिनिधि मो0 शमीम, उप सरपंच इसरारुल हक़, पूर्व मुखियाअब्दुल गफ्फार, पूर्व सरपंच मो0 जब्बार, पूर्व उप सरपंच मो0 कुर्बान, पैक्स अध्यक्ष मो0 फिरयाद, मास्टर मो0 इरसाद आलम, मो0 जुबेर आलम, मो0 सलाउद्दीन, मो0 सऊद मो0 मंजूर, मो0 राशिद इक़बाल, मो0 अतिउर रहमान, मो0 सादाब, मो0 फ़ैयाज़, मो0 फुरकान, मो0 जिसान, मो0 नूर आलम, मो0 शहबाज अहमद फिरदोसी, शाहनवाज अहमद फिरदोसी एवं  फिरदोसी परिवार आदि ने भाग लिया.आज के मैच में निर्णायक मो0 निसार आलम एवं श्रवण कुमार पासवान थे, कॉमेंट्री की मंसूर नदाफ एवं धर्मेन्द्र कुमार और स्कोरर की इरसाद आलम को जिम्मेदारी मिली थी.
शिक्षक और खिलाड़ी की याद में फिरदोसी मेमोरियल टी 20 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट शिक्षक और खिलाड़ी की याद में फिरदोसी मेमोरियल टी 20 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 07, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.