मधेपुरा: सिंहेश्वर में बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज, टॉप 16 के लिए खेले गए 18 मैच

मधेपुरा जिले में सिंहेश्वर बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के ट्रायल का उद्धाटन सिंहेश्वर के मुखिया किशोरी प्रसाद सिंह ने किया. मुख्य चैम्पियनशिप आगामी 06 जनवरी से होगा.

     उद्घाटन के बाद मुखिया श्री सिंह ने प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रगति एडुकेयर सोसायटी ने सिंहेश्वर में खेल के विकास के लिए जो कदम आगे बढ़ाया है, वो काबिलेतारीफ है. इस तरह के आयोजन से कई अच्छे खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैंजरूरत है अब हमारे बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर पर हमारे गांव का नाम रौशन कर सके.
    इस टूर्नामेंट में कुल 44 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसे टॉप 16 में जगह बनाने के लिए क्वालीफाईंग राउंड के 18 मैच खेले गए. क्वालीफाईंग के बाद 6 जनवरी से मुख्य चैम्पियनशिप का आगाज होगा. दूसरे राउंड में पहुंचने वाले टॉप 20 में पहुंचने वाले 18 विजेता के परिणाम इस प्रकार रहे. पहला मैच मनीष कुमार ने रोहित कुमार को, दूसरा मैच शिवम राज ने आदित्य आनंद को, तीसरा मैच अनुराग कुमार ने ललन कुमार को, चौथा अंकित आनंद ने आकाश कुमार को, पांचवां प्रिंस कुमार ने लव कुमार को, छठा मैच प्रियदर्शी कुमार ने धीरज कुमार को, सातवां मैच विराट राज ने राजा भगत को, आठवा मैच कुश कुमार ने शिवाय कुमार को, नवां मैच रोहित कुमार ने शिवाजीत कुमार को, दसवाँ मैच राजू तिवारी ने अभिनंदन कुमार को, ग्यारहवां मैच प्रमोद प्रभाकर ने गौतम श्रेय, बारहवां मैच शिवम राज ने गुंजन को, तेरहवा मैच कुमार आयुष ने अभिनव आनंद, चौदहवां मैच अजीत कुमार ने रितिक कुमार को, पंद्रहवां मैच कन्हैया कुमार ने आशुतोष तिवारी को, सोलहवां मैच प्रिंस कुमार ने अभिषेक तिवारी को, सत्रहवां मैच शुभम कुमार ने सतीश कुमार को और अठारहवा मैच विवेक कुमार ने गुड्डू कुमार को  हराया.    
     आयोजक ट्राई राईजिंग यूथ के सदस्य ने भी चैम्पियनशिप के बारे में जानकारी दी. मौके पर चंद्र किशोर गोस्वामी, पूर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा, सुरेन्द्र सिन्हा, संतोष गोस्वामी, सुभाष भगत, गौडी शंकर, ट्राई के अध्यक्ष आलोक चटर्जी, सचिव गुंजन गोस्वामी, कोषाध्यक्ष परमानन्द अग्रवाल, कुनाल भगत, अमन कुमार, अनुराग भगत, सहयोगी हेमंत कुमार चंदन सहित सैकड़ों दर्शनों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
मधेपुरा: सिंहेश्वर में बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज, टॉप 16 के लिए खेले गए 18 मैच मधेपुरा: सिंहेश्वर में बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज, टॉप 16 के लिए खेले गए 18 मैच Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 03, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.