‘शराब पीकर आए तो मुँह पर ऐसा तमाचा मारे कि....’: मानव श्रंखला की तैयारी

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के मोरसंडा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनेशपुर  में मद्य निषेध अभियान को लेकर आगामी 21 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला पर एक बैठक की गई है.
       बैठक की अध्यक्षता मोरसंडा पंचायत मुखिया विद्यानन्द पासवान कर रहे थे. श्री पासवान ने कहा कि शराब को पूरी तरह बंद करने के लिए हम सभी को मिल कर बंद करना होगा. मानव श्रृंखला कलासन से खलीफा टोला तक लगभग अठारह किलो मीटर का होगा, जिस में प्रखंड के सभी आदमी को अपना हक़ समझ कर इसमें भागीदारी निभानी होगी. उधर पंचायत समिति मुकेश कुमार मंडल ने कहा कि शराब अभी भी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है. पूरी तरह बंद करने के लिए सबसे पहले मेरी बहन को टाइट रहना होगा. अगर मेरा भाई शराब पीकर घर आता है तो उसे घर आते मुँह पर ऐसा तमाचा मारे कि फिर से वो कभी शराब पीने का नाम न ले. उत्प्रेरक प्रखंड अध्यक्ष परमानन्द मंडल,  के आर पी परवीन कुमार, प्रसून के अलावे मौके पर उपस्थित मोरसंडा सरपंच रतन प्रसाद शर्मा, उपसरपंच, कंचन देवी, दामोदर मंडल, कपिलदेव मंडल, मोरसंडा प्रेरक राजकिशोर मंडल, फुलेश्वर मंडल, पिंटू कुमार, पवन कुमार, शिक्षक मक्को मंडल, राजा कुमार, बूधो मंडल, अरविन्द, बालि चौधरी, जयंत कुमार, सुभाष कुमार, उचित मंडल, धनुकी मंडल, सुरेंद्र मंडल, शिवनंदन यादव, रामचंद्र चौधरी, शेखर कुमार, अरबिन्द कुमार, विजय कुमार, सेविका कंचन माला  सिन्हा, तनूजा कुमारी, कंचन भारती, रूबी देवी, सहजो देवी, प्रेमलता देवी, वंदना कुमारी, जीविका सी एम किरण देवी, नीलम कुमारी, लड्डू रजक, टोला सेवक अमनी, मंजू कुमारी, प्रेरक उमा देवी सेविका इत्यादि मौजूद थे.
‘शराब पीकर आए तो मुँह पर ऐसा तमाचा मारे कि....’: मानव श्रंखला की तैयारी ‘शराब पीकर आए तो मुँह पर ऐसा तमाचा मारे कि....’: मानव श्रंखला की तैयारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 09, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.