ग्राम सभा में वार्षिक योजना का बजट तैयार

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में पंचायत स्तरीय ग्राम सभा का आयोजन कर वित्तीय वर्ष 2017-18 के वार्षिक कार्य योजना की बजट तैयार की गयी.
पंचायत के सभी वार्ड के वार्ड सदस्य व पीआरएस की उपस्थिति में  मुखिया मो. वाजिद की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में  वार्ड सभा से चयनित योजनाओ की समीक्षा कर उसका अनुमोदन किया गया. विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए  पीआरएस किशोर झा नें बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18  के श्रम बजट के तहत खेत, पोखर, सड़क आदि पर मिट्टी, सोलिंग, पीसीसी, बीपीएल परिवार का मिट्टी भराई, बीपीएल वृक्षारोपण, वर्मी कम्पोस्ट, सड़क किनारे वृक्षारोपण आदि योजनाएं वार्ड सभा से चयनित होने के उपरांत उसकी समीक्षा कर ग्राम सभा में उसका अनुमोदन किया गया.
   मौके पर मनोज यादव, रमण कुमार झा, वार्ड सदस्य सबीला खातुन, जलीसा खातुन, रंजना देवी, मीरा देवी, रेणु देवी, सदीना खातुन, जमरूल खातुन ,अब्बास राही, विनोद चौधरी, सुनील कुमार, सुनील कुमार मेहता, ब्रह्मदेव पासवान, रविन्द्र सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.
ग्राम सभा में वार्षिक योजना का बजट तैयार ग्राम सभा में वार्षिक योजना का बजट तैयार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 17, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.