भीमराव अम्बेदकर अंतरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल, मुंगेर विजयी

मधेपुरा जिले के चौसा में पिछले 15 दिसम्बर से चल रहे भीमराव अम्बेदकर अंतरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में आज फाइनल मैच में मुंगेर बनाम नारायणपुर, भागलपुर खेला गया.
           मुंगेर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर 19.5 ओवर में  ऑल आउट होकर 189 रन का स्कोर खड़ा किया और 190 रन का लक्ष्य नारायणपुर टीम को दिया. नारायणपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में ही 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मैन ऑफ द मैच  नारायणपुर टीम के खिलाडी गौरव कुमार ने नाम रहा जिसने 50 बॉल खेल कर 75 रन बना कर सर्वाधिक स्कोर बनाया. वहीँ मैन ऑफ़ द सीरीज मुंगेर के खिलाड़ी लालू कुमार रहा. विजेता टीम के कैप्टन कुंदन कुमार को आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विघायक नरेंद्र नारायण यादव ने टॉफी प्रदान किया जबकि उप विजेता टीम के कैप्टन बिनोद कुमार को चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया.
   डिकाल्ब मक्का बीज के एरिया मेनिजर सुधाकर चौधरी ने भी दोनों टीम के अपनी तरफ से गिफ्ट प्रदान किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि आज के दौर में ख़ेल बहुत ही जरुरी है. खेल हमें खेल की मानसिकता से ही खेलनी चाहिए. इसी बीच उन्होंने चौसा के खेल मैदान में जल जमाव की परेशानी को देखते हुए कहा कि इस मैदान का सौन्दर्यीकरण करने के लिए जल्द ही काम चालू हो जाएगा.
    मैच में कॉमेंट्री मंसूर नदाफ, स्कोरर अमित ठाकुर, इरसाद आलम, प्रिन्स कुमार, एम्पायर बबलू कुमार और प्रभाष कुमार ने संभाला. इस अवसर पर चौसा के प्रमुख लोग खेल का आनंद ले रहे थे जिसमें चौसा जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद गुप्ता, पूर्व सचिव चन्देश्वरी साह, वर्तमान सचिव डॉ नरेश ठाकुर निराला, चौसा पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान, मो0 मनोवर आलम, संतोष पासवान, भूपेंद्र पासवान, आफताब आलम, रसीद लतीफ़, कमिटी के संजुर आलम, श्रवण कुमार, अबुसजलेह सिद्दीकी, मो0 परवेज़ आलम, मो0 संजुर आलम, यासिर हामिद आदि मौजूद थे.
भीमराव अम्बेदकर अंतरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल, मुंगेर विजयी भीमराव अम्बेदकर अंतरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल, मुंगेर विजयी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 22, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.