अन्तरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मुंगेर ने जीता

मधेपुरा जिले के पुरैनी के डा भीमराव अम्बेडकर मैदान में आयोजित कैप्टन राय मेमोरियल अन्तरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के द्वारा फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर किया गया.

 इसके पूर्व आयोजन कमिटी सहित दोनो टीम व अतिथियों के अलावे मैदान पर मैच देखने पहुंचे सभी दर्शकों ने शिक्षाविद कैप्टन राय के सम्मान मे दो मिनट का मौन धारण किया.
उद्घाटन के बाद आयोजन कमिटी के सदस्यो के द्वारा पुरैनी के इस मैदान पर प्रस्तावित स्टेडियम के अधूरे पड़े निर्माण का मामला विधायक श्री यादव के समक्ष रखा. विधायक श्री यादव के द्वारा जिलाधिकारी से दूरभाष पर बात करने के उपरांत कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चेतना सभा के क्रम मे मधेपुरा में इसका शिलान्यास कर दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
    मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जिप प्रतिनिधि मनोज यादव, आयोजन कमिटी के संयोजक सह युवा जदयू प्रदेश महासचिव आलोक राज, पूर्व जिप प्रतिनिधि संजय सहनी, मुखिया पवन कुमार केडिया, सरपंच उमेश सहनी, उपप्रमुख मो गुलजार, पूर्व मुखिया मो मोबीन,पंसस सुबोध मंडल, आयोजन कमिटी के सचिव विलाश शर्मा, प्रवक्ता विनोद कांबली, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, मंच प्रभारी जुबैर आलम, गौरव राय, दीपक पंसारी, विष्णु केडिया, तबरेज आलम, मुन्ना ठाकुर, आदि उपस्थित थे. 
अन्तरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मुंगेर ने जीता अन्तरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मुंगेर ने जीता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 18, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.