मधेपुरा से कल सुबह सीएम सीधे जायेंगे ‘आरण’: जानिए सहरसा का मिनट-टू-प्रोग्राम

गुरुवार को सुपौल के बाद आज शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री का मधेपुरा में कार्यक्रम समाप्त हो चुका है और शाम में मधेपुरा में झल्लू बाबू सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के बाद आज उनका रात्रि विश्राम मधेपुरा के ही जिला अतिथिगृह में है. 

कल यानि 17 दिसंबर 2016 को सहरसा में कार्यक्रम के उपरान्त मुख्यमंत्री पटना लौट जायेंगे.
          आइये एक नजर डालते हैं सीएम के कल के मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम पर:
·        कल सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा जिला अतिथि गृह से सहरसा के लिए प्रस्थान करेंगे और 10:30 बजे सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के आरण गाँव पहुंचेंगे. बता दें कि आरण को मयूरों का अभ्यारण्य बनाने की कल घोषणा मुख्यमंत्री कर सकते हैं.
·        11:20 बजे आरण से प्रस्थान कर सीएम 11:30 बजे जी.एन.एम. कॉलेज सहरसा पहुंचेंगे और निरीक्षण करेंगे. 11:55 में यहाँ से सीएम प्रस्थान करेंगे और 12:01 बजे डी.एल.पी.जी.आर.सी. पहुंचेंगे.
·        12:25 बजे डी.एल.पी.जी.आर.सी. से प्रस्थान कर मुख्यमंत्री 12:30 में सहरसा स्टेडियम पहुंचेंगे जहाँ वे चेतना सभा को संबोधित करेंगे और 02:00 बजे स्टेडियम से प्रस्थान कर 02:05 बजे सहरसा हवाई अड्डा पहुंचेंगे.
·        02:20 बजे हैलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री महिषी में निर्मित हैलीपैड पर उतरकर पैदल चलकर 02:25 बजे उग्रतारा स्थान पहुंचेंगे जहाँ से फिर 03:00 बजे वापस चलकर 03:05 बजे महिषी के हैलीपैड पर पहुंचेंगे और पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.

मधेपुरा से कल सुबह सीएम सीधे जायेंगे ‘आरण’: जानिए सहरसा का मिनट-टू-प्रोग्राम मधेपुरा से कल सुबह सीएम सीधे जायेंगे ‘आरण’: जानिए सहरसा का मिनट-टू-प्रोग्राम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 16, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.