मधेपुरा जिले का ‘नटवरलाल’ आखिर चढ़ गया पुलिस के हत्थे

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पछ्गछिया वार्ड नं. 13 के विकास शर्मा उर्फ़ विकास विश्वकर्मा उर्फ़ विकास कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद शर्मा को बीते मंगलवार की रात को मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार कर सीधे बेउर जेल भेज दिया.
     पटना हाईकोर्ट मे दर्ज मामले 16/ C/2005 के फरारी अभियुक्त के रूप में विकास शर्मा का नाम चल रहा था. हाईकोर्ट से भेजे गिरफ्तारी एवं कुर्की-जप्ती के वारंट के आधार पर यह   कार्यवाही की गई. इस मामले में  मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि यह व्यक्ति कई नामों से जाना जाता है. इस क्षेत्र में यह नटवरलाल बना हुआ था. इसकी पहुँच नेताओं के साथ कई वरीय पदाधिकारियों के पास भी होने की बात बताई जाती है. जिनके  लिए  यह बिचौलिए का भी काम किया करता था. बड़े  पदाधिकारी के सम्पर्क का भय दिखाकर लोगों से अवैध उगाही भी का एक बड़ा नेटवर्क भी फैला हुआ था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व विदेशी मुद्रा के एक बड़े  रैकेट में भी इस व्यक्ति की संलिप्तता की बात सामने आई थी तथा और भी  कई  रहस्योद्घाटन हो सकते हैं.
मधेपुरा जिले का ‘नटवरलाल’ आखिर चढ़ गया पुलिस के हत्थे मधेपुरा जिले का ‘नटवरलाल’ आखिर चढ़ गया पुलिस के हत्थे  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 21, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.